शिमला : हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अब तक 62 उम्मीदवार घोषित किए हैं. सूची का नजर डालें तो इसमें पांच डॉक्टर हैं. इनमें से चार डॉक्टर तो पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार बीजेपी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव में डॉक्टर को प्रदेश की सियासी नब्ज टटोलने के लिए उतारा है उनमें सबसे नया नाम डॉ. जनकराज का है. इनका नाम देश के नामी न्यूरो सर्जन की सूची में शुमार है. वो पहले भी सियासत की सर्जरी करने की इच्छा जता चुके थे. (BJP gave tickets to 5 doctors in Himachal) (Himachal assembly elections 2022) (Doctors in Himachal Politics)
डॉ. जनकराज को भरमौर से टिकट- बीजेपी ने डॉ जनकराज को इस बार चंबा जिले की भरमौर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. वैसे डॉ. जनकराज साल 2017 में भी ऐन चुनाव से पहले लंबी छुट्टी पर चले गए थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था और फिर वो ड्यूटी पर लौट आए थे. डॉ. जनक जनरल सर्जरी में एमएस डिग्री के साथ ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से न्यूरो सर्जरी में एमसीएच यानी सुपर स्पेशिएलिटी डिग्री होल्डर हैं. पिछली बार भी उन्होंने ऐन चुनावी समय में लंबा अवकाश लिया था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था और वापस ड्यूटी पर लौट आए थे. मौजूदा वक्त में वो प्रदेश के सबसे बड़े आईजीएमसी अस्पताल के एमएस और न्यूरो सर्जरी विभाग के हैड हैं. डॉ. जनकराज का संघ से जुड़ाव रहा है, टिकट मिलने के बाद डॉ. जनकराज ने कहा कि सालों से वो शरीर का इलाज करते आए हैं लेकिन अब समाज में फैली बीमारियों का इलाज करेंगे. (BJP gave tickets to doctors in Himachal) (Doctors and Himachal Politics) (Dr Janak Raj BJP Candidate from Bharmour)
डॉ. राजेश कश्यप को सोलन से टिकट- भाजपा की सूची में डॉ. जनकराज के तौर पर नए चेहरे के साथ मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. राजेश कश्यप का भी नाम है. डॉ. कश्यप ने पहले भी सोलन सीट से चुनाव लड़ा है, लेकिन वे अपने ही ससुर और पूर्व सैन्य अधिकारी डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल से चुनाव हार गए थे. डॉ. राजेश कश्यप आईजीएमसी अस्पताल के मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर रहे हैं और उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए समय से पहले रिटायरमेंट ले ली थी. डॉ. कश्यप के परिवार से प्रोफेसर वीरेंद्र कश्यप शिमला से सांसद रहे हैं. उनके भाई डॉ. सुरेंद्र कश्यप देश के माने हुए पल्मनरी मेडिसिन विशेषज्ञ हैं और इस समय अटल यूनिवर्सिटी नेरचौक के वीसी हैं.
कसौली से ही लड़ेंगे डॉ. राजीव सैजल- इसके अलावा भाजपा में दो आयुर्वेदिक डॉक्टर भी हैं. इनमें से एक डॉ. राजीव सैजल हैं जो मौजूदा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. इससे पहले वो सामाजिक न्याय और सहकारिता विभाग संभाल चुके हैं. सोलन जिले की कसौली सीट से वो जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. इस बार भी बीजेपी ने कसौली से ही उन्हें टिकट दिया है. उनकी नजर इस बार जीत का चौका लगाने पर होगी.