हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर विधानसभा से BJP ने कौल नेगी को दिया टिकट, कांग्रेस MLA नंदलाल पर लगाए ये आरोप - himachal pradesh assembly election 2022

रामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने युवा नेता कौल नेगी को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने चौथी बार सिटिंग विधायक नंदलाल को प्रत्याशी बनाया है. कौल नेगी ने आरोप लगाया है कि पिछले 15 सालों में एक भी विकास नहीं हुआ है.

Kaul Negi
रामपुर विधानसभा सीट

By

Published : Oct 20, 2022, 8:55 PM IST

शिमला:बीजेपी ने रामपुर विधानसभा सीट से युवा नेता कौल नेगी पर अपना दांव लगाया है. रामपुर सीट आरक्षित सीट है. इस सीट पर कौल नेगी, रामकृष्ण, बृजलाल नेताओं के नाम चल रहे थे, लेकिन बीजेपी आलाकमान ने कौल नेगी पर को प्रत्याशी बनाया है. कौल नेगी एक युवा नेता हैं. उन्होंने रामपुर क्षेत्र में 8 महीने में ही बेहतरीन कार्य किए हैं, जिससे उन्होंने अपने आप को साबित किया है. ऐसे में कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

कौन हैं कौल नेगी:कौल नेगी रामपुर के खोपड़ी के रहने वाले हैं. 12वीं तक की शिक्षा पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर बुशहर से हुई. उसके पश्चात स्नातक, स्नातकोत्तर की शिक्षा गवर्नमेंट कॉलेज रामपुर बुशहर से और B.Ed सर्वपल्ली राधा कृष्ण कॉलेज नोगली से हुई. 2004 में रामपुर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े. साल 2006 में रामपुर महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद द्वारा पहली बार एक सीट जीतकर खाता खोला और सह सचिव का चुनाव जीता.

साल 2006 से 2007 तक रामपुर नगर अध्यक्ष रहे. 2007 से 2009 तक प्रदेश सह मंत्री का दायित्व रहा. साल 2009 से 2010 तक रामपुर जिला प्रमुख रहे. मई 2010 में पूर्णकालिक जीवन की शुरुआत हुई. 2010 से 2011 शिमला नगर संगठन मंत्री. 2011 में शिमला जिला संगठन मंत्री बने. 2013 में शिमला व रामपुर विभाग संगठन मंत्री. साल 2014 राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने. उसके बाद दिसंबर 2015 से दिसंबर 2020 तक प्रांत संगठन मंत्री की जिम्मेदारी का निर्वहन किया. वर्तमान में आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी (NGO) के चेयरमैन हैं और रामपुर में सामाजिक एवं सेवा कार्यों में सक्रिय हैं.

पढ़ें-हमीरपुर के युवा नेता आशीष शर्मा ने ज्वाइन की कांग्रेस

विधायक नंदलाल को चौथी बार टिकट: रामपुर सीट से कांग्रेस ने चौथी बार सिटिंग विधायक नंदलाल को टिकट दिया है. विधायक नंदलाल का कहना है कि उन्होंने बीते 15 सालों से क्षेत्र में कई बेहतरीन किए है, जिसको ध्यान में रखते हुए आलाकमान ने उनको एक बार फिर उम्मीदवार घोषित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details