शिमला:आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश भाजपा ने कमर कस ली है. शुक्रवार को अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल भाजपा कोर ग्रुप की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोर ग्रुप से 31 जनवरी से पहले प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों का पैनल मांगा है. वहीं, इस बैठक में नड्डा ने 2024 लोकसभा चुनाव में 4-0 का लक्ष्य तय करके वर्क प्लान पार्टी को दिया है. जानकारी के अनुसार, बीजेपी हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की एडवांस में लिस्ट बनाएगी और उस पर ग्राउंड लेवल पर जाकर सर्वे किया जाएगा. गौरतलब है कि बीजेपी इस बार भी प्रदेश की चारों सीटें जीतने का दावा कर रही है. इससे पहले 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने चारों सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी देशभर में 400 से ज्यादा लोकसभा जीतने का दावा कर रही है.
2024 में कमल खिलाने की रणनीति पर मंथन-शिमला में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर चर्चा हुई है. बैठक में फैसला लिया गया कि मोदी सरकार की योजनाओं के साथ-साथ पिछले 10 साल की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. लोगों को सरकारी की नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि "लोकसभा चुनाव को लेकर आने वाले 3 महीनों की रणनीति पर मंथन हुआ है. राम मंदिर की स्थापना और हिमाचल प्रदेश की भूमिका पर भी चर्चा हुई है."
प्रत्याशियों के चयन के लिए सर्वे:हिमाचल में शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर और मंडी 4 लोकसभा सीटें हैं. 2014 और 2019 में भले बीजेपी ने चारों सीटें जीती हों लेकिन मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद 2021 में हुए मंडी लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद बनी थी. इसलिये मौजूदा समय में बीजेपी के पास तीन और कांग्रेस के पास एक सीट है. बीजेपी चारों सीटें जीतने का दावा कर रही है और इसके लिए मजबूत प्रत्याशियों पर ही दांव लगाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश भाजपा संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार करेगी. दरअसल, चार सीटों के लिए कौन-कौन कैंडिडेट हो सकते हैं, उनकी लिस्ट एडवांस में बनाकर भाजपा सर्वे भी करेगी ताकि कार्यकर्ता और जनता का मूड जान सके.
बीजेपी का लक्ष्य 4- 0 :लोकसभा चुनाव को लेकर नड्डा काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. बीती शाम भाजपा कोर ग्रुप की मीटिंग में प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर पार्टी के संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल भाजपा को चारों लोकसभा सीटों को हर हाल में जितने का लक्ष्य तय किया. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, सांसद सुरेश कश्यप, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, महामंत्री सिकंदर कुमार, बिहारी लाल शर्मा, त्रिलोक कपूर, सतपाल सत्ती, विपिन परमार, रणधीर शर्मा, राकेश जम्वाल, त्रिलोक जम्वाल, राजीव सहजल और हर्ष महाजन उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:सोलन में रोड शो में गरजे जेपी नड्डा, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती