शिमलाःहिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है. साथ में सियासी शोर भी मचा हुआ है. हर चुनावी चरण के साथ सियासतदानों के वार-पलटवार की नई किश्त भी सामने आ रही है. दरअसल पहले शहरी निकाय और फिर पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासी घमासान मचा है.
दोनों का अपनी-अपनी जीत का दावा
चुनाव भले सिंबल पर न हुआ हो लेकिन, दावा अपनी-अपनी जीत का हो रहा है. शहरी निकाय की तरफ पंचायत चुनाव के पहले चरण में जीत का राग बीजेपी ने पहले गाया. बीजेपी ने जीत का राग छेड़ा तो कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उनके दावे को झूठा बताकर अपनी जीत का दावा ठोक दिया.
उम्मीदवार कोअपने पाले में लाने को बीजेपी भिड़ा रही तिकड़मः कांग्रेस
कांग्रेस का आरोप है कि शहरी निकाय से लेकर पंचायत चुनाव तक कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीत रहे हैं और बीजेपी उन्हें अपने पाले में करने के लिए पैसे से लेकर ताकत तक हर तिकड़म भिड़ा रही है. शहरी निकाय के नतीजों के बाद भी हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जयराम सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाई थी. पंचायत चुनाव के पहले चरण के बाद भी यह दौर जारी है.