शिमला:हिमाचल के मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व सरकार के अंतिम 6 महीने में लिए गए फैसलों पर रोक लगा दी है. जिस पर भाजपा भड़क गई है और मुख्यमंत्री को बदले की भावना से काम न करने की नसीहत दी है भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस सरकार के इन फैसलों पर को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और राजनीतिक द्वेष की भावना से प्रेरित बताया है.
रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 5 साल में बिना किसी भेदभाव से काम किया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही पूर्व सरकार द्वारा जनहित में लिए गए फैसलों को बदला जा रहा है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जो जनादेश दिया है उसे भाजपा ने स्वीकार किया है और प्रदेश के विकास के लिए सरकार का पूर्ण सहयोग करेगी, लेकिन इस तरह से पूर्व सरकार के फैसलों को बदलना बदलेगी तो भाजपा चुप बैठने वाली नहीं है. (Randhir Sharma on congress)
रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में जो प्रदेश की जनता ने जनमत दिया है, भाजपा उसे सम्मानपूर्वक स्वीकार करती है और प्रदेश की जनता ने जो भाजपा को विपक्ष की भूमिका सौंपी है, भाजपा उसे बखूबी निभाएगी और जनहित के मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले ही दिन लिए गए निर्णय जनविरोधी हैं, जनता के हितों पर कुठाराघात है.