शिमला: राफेल मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री चन्द्र मोहन ठाकुर नेशिमला में जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने इस मामले में पीएम को चोर बताया था, जिसके बाद कांग्रेस ने सारे देश में पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
'PM चोर' वाले बयान पर BJP राहुल गांधी के खिलाफ कर रही सजा की मांग, चन्द्र मोहन ठाकुर बोले- राफेल मुद्दे का हुआ दुष्प्रचार - shimla current news
राफेल मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना स्पष्टीकरण दाखिल किया. इस दौरान 'चौकीदार चोर है' वाले अपने बयान पर राहुल गांधी ने खेद जताया है.
राफेल मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना स्पष्टीकरण दाखिल किया. इस दौरान 'चौकीदार चोर है' वाले अपने बयान पर राहुल गांधी ने खेद जताया है. राहुल गांधी ने माना कि सुप्रीम कोर्ट ने नहीं कहा था कि चौकीदार चोर है. सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी ने हलफनामा दाखिल कर खेद प्रकट किया है साथ ही अपने बयान पर सफाई देते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उत्तेजना में उनके मुंह से ये बयान निकल गया था.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री चंद्र मोहन ठाकुर ने राहुल गांधी के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना करने पर सजा की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राफेल मुद्दे का देश में दुष्प्रचार किया है और पीएम मोदी के खिलाफ झूठी टिप्पणी कर उनकी छवि को बिगाड़ने की कोशिश की है.