शिमलाः मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने की खुशी पर गुरुवार को शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहर में लड्डू भी बांटे. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस खुशी में प्रदेश भर के जिला केंद्रों में जश्न मनाया गया.
मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने पर शिमला में भाजपा ने फोड़े पटाखे, लड्डू बांट मनाया जश्न - पटाखे फोड़े
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा कि आतंकवाद जैसे मामले पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने से पूरे देश में खुशी की लहर है.
जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता
शिमला में जिला अध्यक्ष संजय सूद की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जाना भारत सरकार की बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत सरकार बधाई की पात्र है.
गणेश दत्त ने कहा कि आतंकवाद जैसे मामले पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने से पूरे देश में खुशी की लहर है.