शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 13 अप्रैल को जहां किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था. वहीं, आज काफी तादाद में भाजपा के उम्मीदवार ढोल नगाड़ों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करने उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. शिमला शहरी के अलावा ग्रामीण और कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए पहुंचे हैं. सोमवार को कचीघाटी से अलका कवंर, निशा ठाकुर न्यू शिमला, भारती सूद लोअर बाजार, शैली ठाकुर समरहिल, मदन शर्मा सांगटी, सपना कश्यप अन्नाडेल, सरोज ठाकुर रुलदुभट्टा सहित अन्य उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे और जीत का दावा किया. उम्मीदवारों के साथ पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, चौपाल के विधायक बिट्टू वर्मा करसोग के विधायक दीपराज भी मौजूद रहे.
सांगटी से भाजपा उम्मीदवार कमल ठाकुर ने कहा कि वह काफी लंबे समय से चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटे थे और सांगटी की जनता उनके साथ है और इस बार फिर से भाजपा यहां से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार और नगर निगम ने शिमला के सभी वार्डों में बहुत से विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है. महिलाओं को 1500 देने का वादा किया था, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी महिलाओं को 1500 नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते महिलाओं में भी काफी रोष है और इन चुनावों में जनता कांग्रेस को जवाब देगी.