हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla MC Election: ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन भरने पहुंचे भाजपा के उम्मीदवार, आधा दर्जन ने भरा Nomination - शिमला नगर निगम चुनाव

शिमला नगर निगम चुनावों में नामांकन भरने के लिए भाजपा के उम्मीदवार ढोल नगाड़ों संग उपायुक्त कार्यलय में पहुंचे. आज काफी तादाद में उम्मीदवार अपना नामांकन भरने पहुंच रहे हैं. नामांकन प्रक्रिया में सिर्फ दो ही दिन बचे हैं. सोमवार और मंगलवार को ही नामांकन पत्र भरे जाएंगे.

BJP candidates file nomination in MC Shimla Election 2023
शिमला नगर निगम चुनावों में नामांकन भरने पहुंचे भाजपा के उम्मीदवार

By

Published : Apr 17, 2023, 2:38 PM IST

शिमला नगर निगम चुनावों में ढोल नगाड़ों संग नामांकन भरने पहुंचे भाजपा के उम्मीदवार

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 13 अप्रैल को जहां किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था. वहीं, आज काफी तादाद में भाजपा के उम्मीदवार ढोल नगाड़ों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करने उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. शिमला शहरी के अलावा ग्रामीण और कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए पहुंचे हैं. सोमवार को कचीघाटी से अलका कवंर, निशा ठाकुर न्यू शिमला, भारती सूद लोअर बाजार, शैली ठाकुर समरहिल, मदन शर्मा सांगटी, सपना कश्यप अन्नाडेल, सरोज ठाकुर रुलदुभट्टा सहित अन्य उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे और जीत का दावा किया. उम्मीदवारों के साथ पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, चौपाल के विधायक बिट्टू वर्मा करसोग के विधायक दीपराज भी मौजूद रहे.

सांगटी से भाजपा उम्मीदवार कमल ठाकुर ने कहा कि वह काफी लंबे समय से चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटे थे और सांगटी की जनता उनके साथ है और इस बार फिर से भाजपा यहां से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार और नगर निगम ने शिमला के सभी वार्डों में बहुत से विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है. महिलाओं को 1500 देने का वादा किया था, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी महिलाओं को 1500 नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते महिलाओं में भी काफी रोष है और इन चुनावों में जनता कांग्रेस को जवाब देगी.

वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले माकपा से भाजपा में शिमला हुई शैली ठाकुर को भाजपा ने समरहिल से चुनाव में उतारा है. भाजपा उम्मीदवार शैली ठाकुर का कहना है वह पहले भी इसी वार्ड से पार्षद रही थी और 5 सालों में उन्होंने काफी विकास कार्य किए हैं और इस बार फिर से वे चुनाव लड़ने जा रही है और उम्मीद है कि समरहिल की जनता उन पर फिर से विश्वास जताएगी और वह फिर जीत कर नगर निगम में पहुंचेगी.

बता दें नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन के लिए 2 दिन बचे हैं. सोमवार और मंगलवार को नामांकन पत्र भरे जाएंगे. ऐसे में सोमवार को बढ़ी तादाद में नगर निगम चुनाव के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं, नामांकन पत्र शाम 3:00 बजे तक ही भरे जाएंगे.

ये भी पढे़ं:MC Shimla Election: भाजपा में बगावत, टिकट न मिलने से नाराज पूर्व पार्षद, इंजनघर से आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरा नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details