शिमला:रामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कौल नेगी (BJP candidate Kaul Negi) ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. कौल नेगी अपने हजारों समर्थकों के साथ रामपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान कौल नेगी ने कहा कि जयराम सरकार में रामपुर विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ विकास कार्य हुए हैं. साथ ही यहां की जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है.
कौल नेगी ने कहा कि पिछले पांच साल में क्षेत्र की जनता का अनुरूप विकास कार्य हुए हैं. ऐसे में इस बार हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलने वाला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आलाकमान ने इस बार उनपर भरोसा जताया है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
रामपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी कौल नेगी ने दाखिल किया नामंकन. इस दौरान कौल नेगी ने रामपुर की जनता से अपील की है कि वह इस बार नए युवा प्रत्याशी को विधानसभा जाने का मौका दें, जो विकास कार्य यहां बीते 15 सालों से नहीं हो पाए हैं, उन्हें वे आगे बढ़ाएंगे. कौल ने बताया बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, बागवानी, ग्रामीण सड़कें उनके मुख्य मुद्दा रहेंगे, जिन पर वे काम करने का प्रयास करेंगे.
रामपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी का दांव:बीजेपी ने रामपुर विधानसभा सीट से युवा नेता कौल नेगी पर अपना दांव आजमाया है. रामपुर सीट आरक्षित सीट है. इस सीट पर कौल नेगी, रामकृष्ण, बृजलाल नेताओं के नाम चल रहे थे, लेकिन बीजेपी आलाकमान ने कौल नेगी पर को प्रत्याशी बनाया है. कौल नेगी एक युवा नेता हैं. उन्होंने रामपुर क्षेत्र में 8 महीने में ही बेहतरीन कार्य किए हैं, जिससे उन्होंने अपने आप को साबित किया है. ऐसे में कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
पढ़ें- बिलासपुर सदर से त्रिलोक जम्वाल ने भरा नामांकन, सीएम जयराम ने थपथपाई पीठ
कौन हैं कौल नेगी:कौल नेगी रामपुर के खोपड़ी के रहने वाले हैं. 12वीं तक की शिक्षा पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर बुशहर से हुई. उसके पश्चात स्नातक, स्नातकोत्तर की शिक्षा गवर्नमेंट कॉलेज रामपुर बुशहर से और B.Ed सर्वपल्ली राधा कृष्ण कॉलेज नोगली से हुई. 2004 में रामपुर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े. साल 2006 में रामपुर महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद द्वारा पहली बार एक सीट जीतकर खाता खोला और सह सचिव का चुनाव जीता.
कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल ने किया नामांकन. कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल ने किया नामांकन:रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल ने भी नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी एसडीएम कार्यालय पहुंचे. नामांकन दाखिल करने से पहले नंदलाल ने राज दरबार में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र के विकास मॉडल पर कार्य करेंगे. उनके मॉडल को आगे लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों क्षेत्र में जो भी कार्य हुए हैं और बेहतर करने का प्रयास करेंगे.