शिमला:राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद होने को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. इसी के तहत बीजेपी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भी कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपने सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है.
भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना ने राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़ी एक डिस्टिलरी कंपनी पर छापे में 300 करोड़ रुपये से अधिक नकदी की बरामदगी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी को अभी भी इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि, कांग्रेस ने इस मामले पर झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू से दूरी बना ली.
अविनाश राय खन्ना ने कहा लोगों को जब्त नकदी के ढेर देखने चाहिए और कांग्रेस नेताओं को उन्हें ईमानदारी पर व्याख्यान देना चाहिए. आयकर विभाग द्वारा ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ तलाशी में सैंकड़ों करोड़ रुपये जब्त की गई है. ये देश में किसी भी जांच एजेंसी द्वारा की गई एकल कार्रवाई में अब तक की सबसे बड़ी रकम बरामदगी है. जिसमें 300 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि जब्त की है.