हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन बजट पर ईटीवी भारत के खुलासे पर हिमाचल में कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने

ईटीवी भारत ने हाल ही में ही खुलासा किया कि केंद्र सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए चल रहे देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम पर अभी तक 4,744 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो कि मौजूदा वित्त वर्ष में टीकाकरण के लिए आवंटित कुल बजट के 14 फीसदी से भी कम है. वहीं, इस पूरे मामले पर हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी का एक दूसरे पर वार-पलटवार शुरू हो चुका है.

central government vaccine budget, केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट
डिजाइन फोटो.

By

Published : May 8, 2021, 9:33 PM IST

Updated : May 8, 2021, 9:41 PM IST

शिमला:केंद्र सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए चल रहे देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम पर अभी तक 4,744 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो कि मौजूदा वित्त वर्ष में टीकाकरण के लिए आवंटित कुल बजट के 14 फीसदी से भी कम है. ये खुलासा ईटीवी भारत ने किया है.

वहीं, भारत में जारी दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को कई मोर्चों पर असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है. कुछ राज्यों में टीके की कमी है, कई जगहों पर टीकाकरण की रफ्तार काफी कम है. पहले से ही स्वीकृत 35,000 करोड़ रुपये के बजट का धीमी गति से उपयोग ऐसे समय में हो रहा है जब टीकाकरण अभियान की गति बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है.

वीडियो.

सेंट्रल विस्टा का पैसा कोरोना वैक्सीन के लिए ट्रांसफर करने की नसीहत

इसी कड़ी में हिमाचल में भी इस पर विपक्ष की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. कोरोना वैक्सीन की कमी पर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और विधायक अनिरुद्ध सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही सेंट्रल विस्टा का पैसा कोरोना वैक्सीन के लिए ट्रांसफर करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि देश में वैक्सीन की काफी कमी है और जो बजट कोरोना वैक्सीन के लिए निर्धारित किया गया था, उसे खर्च नहीं किया जा रहा है.

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां वैक्सीन बनाने को लेकर बीजेपी भारत को विश्व गुरु बनाने के बड़े-बड़े दावे कर रही थी, वहीं अब दुनिया के छोटे-छोटे देश भारत को मदद की पेशकश कर रहे हैं. वैक्सीन बनाने वाली दोनों कंपनियों को सरकार फंडिंग नहीं कर पाई. जिसके चलते वैक्सीन समय पर तैयार नहीं हो पा रही है. अन्य देशों के लिए कंपनियां वैक्सीन तैयार कर रही हैं.

देश में वैक्सीन की कमी

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि 18 साल के ऊपर लोगों को टीका करने की बड़ी-बड़ी घोषणाएं केंद्र और प्रदेश सरकार ने दी लेकिन अभी तक शुरू नहीं हो पाई. देश में वैक्सीन की कमी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया कि केंद्र सरकार में बीजेपी की सरकार है, पीएम मोदी से मुख्यमंत्री आग्रह करें और प्रदेश में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू करें, ताकि लोगों की जान बचाई जाए.

हिमाचल में करीब 19 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है

पूरे मामले पर हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने भी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 17 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है और दूसरी डोज को मिलाकर 19 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि 45 से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर है और 18 साल से 40 साल तक के लोगों के लिए 73 लाख डोज की मांग केंद्र सरकार से की गई है. उम्मीद है कि हिमाचल को वैक्सीन शीघ्र प्राप्त हो जाएगी.

विपक्ष की मंशा सही नहीं

वहीं, कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि विपक्ष की मंशा सही नहीं है. ऐसी स्थिति में उन्हें आरोप न लगाकर देश के पीएम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस सिर्फ लांछन लगाना जानती है. विपक्ष कमियां ढूंढना जानता है, लेकिन सहयोग कहां करना है ये उन्हें पता नहीं.

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

Last Updated : May 8, 2021, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details