हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP का आरोप- अपने स्वार्थ के लिए सिद्धांतों की तिलांजलि देकर माफिया को संरक्षण दे रही कांग्रेस - कांग्रेस

भाजपा नेताओं ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर माफिया को संरक्षण देकर माफिया सरगना के रूप में अपने आप को प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है.

Randhir sharma and Shashi datt

By

Published : Aug 20, 2019, 7:44 PM IST

शिमला: सदन में कांग्रेस के वॉकआउट के बाद अब भाजपा ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को घेरते हुए उनपर आरोप लगाए हैं. भाजपा ने उनपर माफिया को संरक्षण देने का आरोप जड़ा है.

भाजपा ने नेता विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे माफिया को संरक्षण देकर माफिया सरगना के रूप में अपने आप को प्रस्तुत कर रहे हैं. उन्होंने हिमाचल विधानसभा में माफिया को बचाने का मुद्दा उठाकर सारे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जग हसाई कर दी है.

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा, पार्टी उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, गणेश दत्त और पार्टी प्रवक्ता शशि दत ने कहा है कि पिछले दिनों ऊना जिला में एक विधायक की गाड़ी से शराब की पेटियां बरामद हुईं और विधायक के ड्राइवर और पीएसओ ने जिस तरह से पुलिस के कर्मचारियों पर हमला कर मारपीट की. इसके साथ ही जोर जबरदस्ती से शराब को ले जाने का काम किया, ये हिमाचल के इतिहास में एक काले अध्याय से कम नहीं है.

भाजपा नेताओं ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री पहले पंजाब के रास्ते ऊना में शराब और ड्रग माफिया को संरक्षण देते आए हैं और अब शराब माफिया को बचाने के लिए विधानसभा को भी उन्होंने माफिया संरक्षण का केंद्र बनाकर माफिया को बचाने का काम किया है, जो निंदनीय है.

भाजपा नेताओं ने कहा कि अच्छा होता विपक्ष के नेता ऊना में घटित माफिया का बचाव न कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए विषय को उठाते, लेकिन उन्होंने माफिया को बचाने का विषय उठाकर पूरी कांग्रेस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. ये एक अपरिपक्व लीडरशिप का परिचायक है और सारा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के विधान सभा में माफिया को बचाने के विषय को लेकर आहत है जिसे कांग्रेस पार्टी को आत्मचिंतन करना चाहिए कि क्या ऐसी लीडरशिप जिसे ये पता न हो कि किस विषय को उठाकर पार्टी को लाभ होगा और किस विषय को उठाकर पार्टी को नुकसान हो सकता है.

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पहले ड्रग माफिया, चिट्टा माफिया, खनन माफिया और भू-माफिया को संरक्षण दिया और आज ये सारे प्रदेश के लिए एक चिंता का विषय बन गया है और आज प्रदेश का बहुत बड़ा वर्ग ड्रग और चिट्टा माफिया के चंगुल में फंसकर अपने जिंदगी को तबाह कर रहा है और अब कांग्रेस पार्टी अपने स्वार्थ के लिए सभी सिद्धांतों की तिलांजलि देकर माफिया को संरक्षण दे रही है जो बहुत ही चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें - हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र: विपक्ष ने दूसरे दिन भी किया सदन से वॉकआउट, एसपी ऊना को हटाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details