शिमला:भारतीय जनता पार्टी ने शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) के खिलाफ चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की एक शिकायत चुनाव आयोग को दी है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिन अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाने के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को एकत्र किया और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक वहां मौजूद (Code of conduct in Himachal) थे.
भाजपा ने कहा कि यह सरासर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है. भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात दिनेश चौहान की ओर से इस संबंध में एक लिखित शिकायत चुनाव आयोग को दी गई है. भाजपा ने इस संबंध में विधायक विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है. शिकायत में कहा गया है कि विक्रमादित्य सिंह चुनावी आचार संहिता उल्लंघन करने के आदी हैं, इससे पहले भी वे ऐसा कर चुके हैं. मंडी लोकसभा के उपचुनाव के दौरान भी विक्रमादित्य सिंह ने इसी तरह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया था.