हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग की कराना व भाज गांव में मिले मृत कौए, लोगों ने बर्ड फ्लू की जताई संभावना - shimla latest news

ठियोग उपमंडल के कराना व भाज पंचायत में मृत कौए मिले, जिससे ग्रामीणों ने बर्ड फ्लू की संभावना जताई है. विभाग मौके पर पहुंचकर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी. पिछले कुछ दिन पहले भी गांव में मृत कौए पाए गए थे.

bird flu
फोटो

By

Published : Mar 2, 2021, 11:06 PM IST

ठियोगः ठियोग उपमंडल के तहत कराना और भाज में मंगलवार को मृत अवस्था में कौए मिलने के चलते क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, ग्रामीणों ने बर्ड फ्लू से कौए मरने की संभावना जताई है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार विगत 1 सप्ताह से क्षेत्र में मृत अवस्था में कौए मिल रहे हैं और मंगलवार सुबह सैर पर निकली महिला ने यहां पर 3 कौए मरे हुए पाए जिसे लेकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी.

वन विभाग ने मौके का जायजा लिया

हालांकि, क्षेत्र में मृत अवस्था में कौए मिलने की दहशत को लेकर क्षेत्र के एसडीएम को भी सूचित किया गया, जिसके उपरांत मंगलवार शाम वन विभाग की ओर से रेंज ऑफिसर ठाकुर सेन और मचाना खंड से फार्मासिस्ट सुरेंद्र कुमार ने भी मौके का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल मृत मिले कौओं को डिस्पोज कर दिया गया है और आगामी दिनों में यदि और ऐसे मामले सामने आते हैं तो इनके सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

वीडियो.

बहरहाल इन ग्रामीण क्षेत्रों में आज से मृत अवस्था में मिल रहे कौए को लेकर ग्रामीणों में चिंता की लहर है और बर्ड फ्लू से मृत्यु होने की आशंका ग्रामीणों में है.

ये भी पढ़ेंःबजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, निलंबन वापस लेने की मांग पर सदन से किया वॉकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details