ठियोगः ठियोग उपमंडल के तहत कराना और भाज में मंगलवार को मृत अवस्था में कौए मिलने के चलते क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, ग्रामीणों ने बर्ड फ्लू से कौए मरने की संभावना जताई है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार विगत 1 सप्ताह से क्षेत्र में मृत अवस्था में कौए मिल रहे हैं और मंगलवार सुबह सैर पर निकली महिला ने यहां पर 3 कौए मरे हुए पाए जिसे लेकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी.
वन विभाग ने मौके का जायजा लिया
हालांकि, क्षेत्र में मृत अवस्था में कौए मिलने की दहशत को लेकर क्षेत्र के एसडीएम को भी सूचित किया गया, जिसके उपरांत मंगलवार शाम वन विभाग की ओर से रेंज ऑफिसर ठाकुर सेन और मचाना खंड से फार्मासिस्ट सुरेंद्र कुमार ने भी मौके का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल मृत मिले कौओं को डिस्पोज कर दिया गया है और आगामी दिनों में यदि और ऐसे मामले सामने आते हैं तो इनके सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे जाएंगे.
बहरहाल इन ग्रामीण क्षेत्रों में आज से मृत अवस्था में मिल रहे कौए को लेकर ग्रामीणों में चिंता की लहर है और बर्ड फ्लू से मृत्यु होने की आशंका ग्रामीणों में है.
ये भी पढ़ेंःबजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, निलंबन वापस लेने की मांग पर सदन से किया वॉकआउट