हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंसानों के लिए भी खतरनाक है बर्ड फ्लू, डॉक्टर्स ने सावधानी बरतने की दी सलाह - इंसानों में बर्ड फ्लू

कोरोना संक्रमण के साथ अब बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. जिला कांगड़ा में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि होने के बाद हिमाचल की चार विधानसभाओं में अलर्ट किया गया है और सावधानी बरतने के लिए कहा है.

bird flu
dead bird

By

Published : Jan 5, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 6:54 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण के साथ अब बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. हिमाचल में भी बर्ड फ्लू के कारण कांगड़ा के पौंग डैम में 2 हजार से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है. जिला कांगड़ा में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि होने के बाद हिमाचल की चार विधानसभाओं में अलर्ट किया गया है और सावधानी बरतने के लिए कहा है.

वीडियो

इंसानों पर भी असर करता है बर्ड फ्लू

ईटीवी भारत ने जब आईजीएससी में चेस्ट वार्ड के विशेषज्ञ डॉ. मलाया सरकार से बात की तो उन्होंने बताया कि हिमाचल में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अलर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू भी इन्फ्लूएंजा की तरह ही होता है. इसलिए अगर किसी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, बुखार है तो तुरंत अस्पताल में जाकर जांच करवाए, क्योंकि ये बर्ड फ्लू भी हो सकता है. उनका कहना था कि इस बर्ड फ्लू का असर इंसानों पर भी होता है. यह जानवरों के साथ इंसान के लिए भी जानलेवा है.

संक्रमण से बचने के लिए बरतें सावधानी
डॉ. मलाया सरकार ने कहा कि एहतियात के तौर पर व्यक्ति को भीड़-भाड़ वाले स्थान पर या फिर जहां अधिक संख्या में जानवर मर रहे हों, वहां जाने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि ऐसी स्थिति में वहां वर्ड फ्लू का खतरा ज्यादा रहता है. डॉ. मलाया सरकार का कहना था कि यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक भी फैल सकता है. इसलिए मास्कसैनेटाजर का इस्तेमाल करते रहें. इससे संक्रमण से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद वन विभाग ने पड़ोसी राज्यों को भेजा अलर्ट

Last Updated : Jan 5, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details