शिमलाः प्रदेश के स्कूलों की तरह ही अब कॉलेज में शिक्षकों की हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक मशीनों का प्रयोग किया जाएगा. प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से सभी कॉलेजों को बायोमेट्रिक मशीनें लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
प्रदेश शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी शिक्षक बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने में आनाकानी ना करें और सभी शिक्षकों को बायोमेट्रिक मशीन से ही हाजिरी लगाना अनिवार्य होगा. इसके लिए विभाग की ओर से शिक्षकों को हाईकोर्ट के निर्देशों का हवाला दिया गया है, जिसमें हाईकोर्ट के जारी किए गए आदेश के अनुसार कॉलेजों में शिक्षक बायोमेट्रिक मशीनों से ही हाजिरी लगाएंगे.
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से निर्देश सभी कॉलेजों को जारी किए गए हैं. जिसके मुताबिक कॉलेज कर्मीयों को बायोमेट्रिक मशीनों से ही अपनी हाजिरी लगानी होगी. साथ ही अगर कोई इन निर्देशों की पालना नहीं करता है, तो कर्मियों का उस दिन का वेतन काट दिया जाएगा. वहीं, निर्देशों का पालन ना करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी विभाग की ओर से अमल में लाई जाएगी.