हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोई गलत काम नहीं किया, करूंगा जोरदार वापसी- राजीव बिंदल

हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया. मामले की जांच के लिए निष्पक्षता आवश्यक थी इसलिए इस्तीफा दिया. दोबारा धमाकेदार वापसी करूंगा.

Bindal's statement will return strongly
बिंदल का जोरदार वापसी दावा

By

Published : May 28, 2020, 9:56 PM IST

शिमला :हिमाचल भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का कहना है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया और कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर उनपर आरोप लगाने की कोशिश में हैं. डॉ. बिंदल ने कहा कि वह जल्द इन सभी आरोपों से मुक्त होकर प्रदेश की सियासत में दोबारा धमाकेदार वापसी करेंगे. बिंदल ने वायरल ऑडियो प्रकरण को इशारों ही इशारों में ही अपने खिलाफ साजिश बताया. अपने चाहने वालों और भाजपा कार्यकर्ताओं को मनोबल बनाए रखने की अपील की.

पार्टी परंपराओं का पालन किया

बिंदल ने कहा कि पार्टी की परंपराओं और मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बिना किसी दबाव के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. जिसके चलते बेवजह पार्टी के ऊपर कोई सवालिया निशान या पक्षपात करने का आरोप ना लगा सके. बिंदल ने कहा कि सियासत में अब तक के सफर में ऐसे कई मोड़ आए हैं. उनके सकारात्मक काम को चंद लोगों द्वारा सियासत में फायदा उठाने की कोशिश से लांछन और बर्बाद करने की राजनीति हुई, लेकिन हर बार वह ऐसी साजिशें और सियासत से निकलकर अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया.

वीडियो

जारी रहेगा समाजसेवा का अभियान
बिंदल ने कहा कोरोना काल में प्रदेश भर में भाजपा संगठन को साथ लेकर जनता को राहत देने के लिए रात दिन काम किया.वह प्रदेश की जनता के सामने है.वह राजनीति के साथ समाज सेवा के अपने इस अभियान को हमेशा जारी रखेंगे.डॉ. राजीव बिंदल ने कहा के जब भी उनको सियासत से हाशिए पर लाने की कोशिशें हुई , वह हमेशा उन तमाम साजिशों और चरित्रों से लड़कर बाहर निकलने में कामयाब हुए. आपदा के इस दौर में जिस तरह से कुछ सियासी लोग सरकार को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे थे. उस माहौल में उन पर उठ रहे सवालों का जवाब देने और आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. इसलिए निष्पक्ष जांच और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा है कि इस बार भी वह इन तमाम मुश्किलों से निकलकर एक बार दोबारा प्रदेश की सियासत में वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें:SPECIAL: स्पेनिश फ्लू के बाद कोरोना से बचाएगी संसारी माता! दिन रात प्रार्थना कर रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details