हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने भरवाया बिंदल का नामांकन पत्र, ये नेता भी रहे मौजूद

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डॉ. बिंदल के नाम का नामांकन चुनाव अधिकारी एवं मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा को सौंपा. जानिए पूरी खबर.

Bindal filed nomination papers for BJP state head election
CM ने भरवाया बिंदल का नामांकन पत्र

By

Published : Jan 17, 2020, 6:09 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लिए नामांकन भरे गए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डॉ. बिंदल के नाम का नामांकन चुनाव अधिकारी एवं मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा को सौंपा.

बता दें कि इस मौके पर कैबिनेट मंत्रियों के अलावा भाजपा विधायक और भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. नामांकन भरवाने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भाजपा के इतिहास में सतपाल सत्ती का कार्यकाल जितना लंबा रहा उतना ही सफल भी रहा है. इस दौरान सीएम ने सतपाल सत्ती को सफल कार्यकाल की बधाई दी.

वीडियो रिपोर्ट

चुनाव अधिकारी रामस्वरूप ने बताया की पार्टी मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन भरे गए. उन्होंने बताया की प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए कुल दो नामांकन सेट भरे गए हैं, जो कि डॉ. राजीव बिंदल के ही थे. पहले नामांकन सेट को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं सभी मंत्रियों ने प्रस्तावित किया और दूसरे नामांकन सेट को शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी विधायकों ने एवं समस्त पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रस्तावित किया है.

रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय परिषद के लिए राकेश जमवाल ने मंडी संसदीय क्षेत्र से, सुखराम चौधरी ने शिमला संसदीय क्षेत्र से, रीता धीमान ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से और राजिंदर गर्ग ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से नामांकन भरा है.


ये भी पढ़ें: टाहलीवाल में लोन न चुकाने पर बैंक ने किया बिस्कुट उद्योग सील, मालिक पर 6 करोड़ की थी देनदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details