शिमला:बार एसोसिएशन बिलासपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने अधिवक्ता संघर्ष समिति के अध्यक्ष दौलत राम शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ओकओवर में भेंट की. प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को आईजीएमसी शिमला कोविड सेंटर में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र हांडा की मृत्यु के बारे में अवगत करवाया.
मजिस्ट्रियल इन्क्वायरी के आदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र हांडा की मृत्यु के मामले में मजिस्ट्रियल इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री के आश्वासन पर बार एसोशिएसन बिलासपुर ने अपनी हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया.
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य दौलत राम शर्मा ने कहा कि बिलासपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र हांडा की मौत 2 अक्टूबर को आईजीएमसी शिमला के कोविड केयर सेंटर में हुई थी. उन्हें इससे पहले बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उन्हें आइजीएमसी शिमला रेफर किया था, जहां उन्हें कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया. वहां पर न तो उनका सही तरीके से इलाज किया गया और न ही खाना पीना दिया गया, जबकि उनके बेटे विपुल हांडा भी उनके साथ थे.
बेटे ने प्राइवेट अस्पताल ले जाने की लगाई थी गुहार