हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'जल्द टूट कर बिखर जाएगी कांग्रेस, सीएम सुक्खू के अलावा पोस्टर में नहीं दिखती किसी की तस्वीर' - Bikram Thakur

Bikram Thakur slams Sukhu Government: पूर्व की भाजपा सरकार में मंत्री रहे बिक्रम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफल बताया. साथ ही उन्होंने कहा जल्द ही कांग्रेस टूट कर बिखर जाएगी. क्योंकि पोस्टरों में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के अलावा किसी कांग्रेस नेता की तस्वीर नहीं दिखती है. पढ़िए पूरी खबर...

Bikram Thakur slams Sukhu government
सुक्खू सरकार पर बिक्रम ठाकुर ने साधा निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 1:56 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 2:26 PM IST

सुक्खू सरकार पर बिक्रम ठाकुर ने साधा निशाना

शिमला:हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने 1 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इसको लेकर 11 दिसंबर को कांगड़ा जिले के धर्मशाला में जश्न भी मनाया गया. वहीं, भाजपा लगातार सुक्खू सरकार पर हमलावर है. पूर्व की भाजपा सरकार में मंत्री रहे बिक्रम ठाकुर ने इस कार्यक्रम को पूरी तरह से विफल बताया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की एकता पर भी सवाल खड़े करें किए.

उन्होंने कहा हिमाचल में कांग्रेस जल्द ही टूट कर बिखरने वाली है. सरकार के एक साल के जश्न के दौरान कांगड़ा में लगाए गए पोस्टर में केवल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का ही फोटो नजर आया. जबकि अन्य किसी भी नेता की तस्वीर नहीं लगाई गई. जिससे साफ जाहिर होता कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मंच से भी एक दो नेताओं के अलावा किसी भी नेता ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का नाम तक नहीं लिया.

पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बिक्रम ठाकुर ने कहा प्रियंका गांधी हिमाचल में होने के बावजूद भी प्रदेश सरकार के 1 साल के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई. कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं का सरकार के एक साल के कार्यक्रम में शामिल न होना सरकार की विफलता का संकेत है. कांग्रेस की हालत पतली है और यह जल्द ही टूट कर बिखरने वाली है. आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंधी चलेगी और सभी चारों सीटें हिमाचल में बीजेपी जीत जाएगी.

वहीं, हिमाचल सरकार के केंद्र से मदद न मिलने के आरोपों का उन्होंने जवाब दिया. बिक्रम ठाकुर ने कहा प्रदेश की सुख सरकार सत्ता में आने के बाद लगातार केंद्र से मदद न मिलने का रोना रोती रहती है. 1 साल के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सरेआम झूठ बोल रहे हैं कि केंद्र से कोई मदद नहीं मिली. कांग्रेस के लोग बताएं बल्क ड्रग पार्क हिमाचल को किसने दिया. उन्होंने सुक्खू सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा अब यहां के कर्मचारी समय पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट केंद्र को नहीं भेज पा रहे हैं तो, इसमें केंद्र सरकार क्या कर सकती है?

बिक्रम ठाकुर ने कहा कांगड़ा इतना बड़ा जिला होने के बावजूद वहां से केवल एक मंत्री दिया गया. जबकि पूर्व में जो भी सरकार रही है, उसमें चार मंत्री कांगड़ा से बनते रहे हैं. कांग्रेस सरकार कांगड़ा के साथ भेदभाव कर रही है. वही, कांग्रेस की गारंटी पूरी नहीं होने पर विक्रम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस ने झूठी गारंटी दी थी और अब कांग्रेस यह कह रही है कि चार गरंटिया पूरी की है. इसको लेकर भी वह झूठ बोल रही है. आने वाले समय में कांग्रेस का लोगों के घरों में जाना भी मुश्किल हो जाएगा. लोग या तो विधानसभा या कांग्रेस विधायकों के घर के बाहर गोबर लेकर पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें:राहुल व प्रियंका गांधी के बिना सुक्खू सरकार की धर्मशाला में हुई रैली, कांग्रेस बोली इंप्रेसिव तो BJP ने कहा- आक्रोश रैलियों में जुटी इससे अधिक भीड़

Last Updated : Dec 12, 2023, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details