हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जॉली मूड में क्या बोलते CM सुखविंदर सिंह ,जानें किसने कही ये बड़ी बात - bikram Thakur on Congress

सीएम सुखविंदर सिंह जब जॉली मुड में क्या बोलते हैं. इसको लेकर भाजपा सरकार में मंत्री रहे बिक्रम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत की.जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

जॉली मूड में क्या बोलते CM सुखविंदर सिंह
जॉली मूड में क्या बोलते CM सुखविंदर सिंह

By

Published : May 12, 2023, 2:12 PM IST

जॉली मूड में क्या बोलते CM सुखविंदर सिंह

शिमला:भाजपा सरकार में मंत्री रहे बिक्रम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह को लेकर कहा कि जब सीएम जॉली मूड में बैठते है तो यह कहते है कि जिन्होंने सरकार में ज्यादा काम किया.वो सत्ता में दोबारा नहीं आए तो मैं ज्यादा काम क्यों करु.बिक्रम ठाकुर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत के साथ जीत दर्ज की, लेकिन अभी तक मेयर डिप्टी मेयर नहीं बन पाया.

लोकसभा चुनाव भाजपा जीतेगी: पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने फर्जी वोट बना कर शिमला नगर निगम में जीत तो हासिल कर ली है, लेकिन अभी तक मेयर और डिप्टी मेयर पर कांग्रेस निर्णय नहीं कर पाई,यह कांग्रेस में भीतर की गुटबाजी का बड़ा उदाहरण है. लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी की गारंटियों की पोल खुल जायेगी और चारों सीटों पर भाजपा को जीत मिलेगी.

कांगड़ा के साथ अन्याय:बिक्रम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में समन्वय नहीं और पूरी सरकार एक हफ्ते से दिल्ली में बैठी रही. जिससे प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हैं. कांगड़ा के साथ सरकार ने पहले ही अन्याय किया. केवल एक मंत्री ही कांगड़ा से बनाया गया ,जबकि सबसे बड़ा ज़िला कांगड़ा है. मुख्यमंत्री यह समझ नहीं पा रहे की किसको मंत्री बनाना चाहिए.

सुरेंद्र चौहान महापौर पद की दौड़ में:बता दें कि शिमला नगर निगम चुनाव का परिणाम 4 मई को घोषित हुआ था जिसमें कांग्रेस ने 34 नगर निगम की सीटों में से 24 सीटें जीत दर्ज की थी ,जबकि भाजपा 9 पर ही सिमट गई है. वहीं, अब मेयर डिप्टी मेयर को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी है. अभी सुरेंद्र चौहान महापौर पद की दौड़ में है और यह सुखविंदर सिंह के करीबी माने जाते हैं, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महिलाओं को पद देने की वकालत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details