हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री विक्रम सिंह ने मुकेश अग्निहोत्री पर साधा निशाना, बोले- घूमने फिरने वाली सरकारें गई - जय राम सरकार इन्वेस्टर्स मीट

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विक्रम सिंह ने कहा कांग्रेस के नेता अपने समय में घूमते फिरते रहे अब दूसरे भी उनको ऐसे ही लगते हैं. घूमने फिरने वाले लोगों की सरकार चली गई.

छाया

By

Published : Jul 24, 2019, 3:17 PM IST

शिमलाः ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि जो लोग खुद घूमते-फिरते रहे उनको दूसरे भी ऐसे ही लगते हैं. उन्होंने कहा कि जय राम सरकार इन्वेस्टर्स मीट को लेकर गम्भीर है और वे टारगेट से अधिक निवेश प्रदोश में लाएंगे.

ये भी पढ़ेः अनसेफ बिल्डिंग पर प्रशासन की कार्रवाई, गिराया गया गांधी चौक पर जर्जर भवन


विक्रम सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार निवेश को लेकर गंभीर है. विदेश दौरों पर मुख्यमंत्री जय राम के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण एमओयू साइन किये गए हैं. इस सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करना है.

उद्योग मंत्री ने कहा कि हिमाचल में टूरिज्म, होटल, आयुर्वेद जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना है. प्रदेश सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जो भी उद्योग हिमाचल में लगे उसमें 80 प्रतिशत हिमाचल के युवाओं को रोजगार मिले.

ये भी पढ़ेः बाइक चुराने में नाकाम रहे चोर तो निकाल ले गए पेट्रोल, CCTV में कैद हुई वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details