हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर-झाकड़ी NH पर पैराफिट से टकराई बाइक, दर्दनाक हादसे में युवक की मौत - रामपुर झाखड़ी नेशनल हाईवे

रामपुर झाखड़ी नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. बाइक सवार युवक झाकड़ी से रामपुर की ओर आ रहा था और रास्ते में उसकी बाइक पैराफिट से टकराई जिससे ये हादसा हुआ है.

bike accident
bike accident

By

Published : Oct 24, 2020, 6:07 PM IST

शिमला: रामपुर झाखड़ी नेशनल हाईवे पर पशाड़ा के पास शनिवार को बाइक दुर्घटना हुई है. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक झाकड़ी से रामपुर की ओर आ रहा था. इस दुर्घटना में मारे गए युवक की पहचान कुलदीप खिमटा उम्र 24 वर्ष गांव मकड़ोंग पोस्ट ऑफिस कुंगल बाल्टी थाना ननखड़ी जिला शिमला के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार एचपी 10 बी 39 06 मोटरसाइकिल झाखड़ी से रामपुर की ओर आ रहा था.

इसके बाद पशाड़ा नामक स्थान पर बाइक पैराफिट से जा टकराई और युवक खाई में जा गिरा. जबकि बाइक सड़क में पर गिरी. इस दुर्घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई. पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल झाखड़ी के जवानों ने शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और पोस्टमार्टम के लिए खनेरी चिकित्सालय भेज दिया गया है. दुर्घटना के कारणों का पता नही चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-दो दिनों बाद बुझ पाई पुरबनी गांव में लगी आग, हादसे में 12 मकान हो गए राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details