शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 2020 सत्र में दसवीं में कंपार्टमेंट पाने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा निदेशालय ने बड़ी राहत दी है. कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थी अब अगली कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे. इन विद्यार्थियों को फिलहाल अस्थाई प्रवेश दिया जाएगा, ताकि इनका भविष्य खराब न हो. शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थियों को अस्थाई प्रवेश देने की बात कही है.
हजारों विद्यार्थियों को बड़ी राहत
निर्णय के बाद 2020 सत्र में कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने अस्थाई तौर पर मिले प्रवेश पर 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर ली है. कोरोना के मामले नियंत्रित होने के बाद इन विद्यार्थियों की दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा करवाई जाएगी. इसे पास करना इन विद्यार्थियों के लिए जरूरी होगा. वहीं, दसवीं की एसओएस परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को 11वीं में दाखिला दिया जाएगा.