आज मंडी के प्रवास पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर
शनिवार को अपने गृह जिला मंडी के प्रवास पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर. इस दौरान सीएम मंडी में शिवधाम और वाणिज्यिक परिसर की आधारशिला रखेंगे. सेरी मंच से जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम शाम तीन बजे शिमला लौट जाएंगे.
आज मंडी के प्रवास पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर सुबह 11 बजे से शुरू होगी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों, चुनावी रणनीति और समन्वय समिति की बैठक का आयोजन कसौली में किया जा रहा है. बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व अध्यक्षों के अलावा वरिष्ठ नेता और समिति के सदस्य भी भाग लेंगे. बैठक सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी.
सुबह 11 बजे से शुरू होगी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक आज हमीरपुर में को भाजपा का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
हमीरपुर में शनिवार को भाजपा का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होगा... इस कार्यशाला में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर आज देश भर में मनाई जाएगी रविदास जयंती
माघ पूर्णिमा के दिन संत रविदास जयंती मनाई जाती है. इस बार रविदास जयंती 27 फरवरी को मनाई जाएगी. इस बार गुरु रविदास की 644वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. संत रविदास का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था और उनकी माता का नाम कलसा देवी और पिता का नाम श्रीसंतोख दास जी था.
आज देश भर में मनाई जाएगी रविदास जयंती वर्चुअली आयोजित होगा 'भारत खिलौना मेला'
भारत सरकार वर्चुअल माध्यम से 27 फरवरी, 2021 से 2 मार्च, 2021 तक भारत खिलौना मेला, 2021 (द इंडिया टॉय फेयर, 2021)का आयोजन कर रही है. यह पहल भारत को खिलौना उद्योग के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने को लेकर प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है.
वर्चुअली आयोजित होगा 'भारत खिलौना मेला' सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह आज
सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह जबलुपर में होगा आयोजित, पीवीसी परेड ग्राउंड में आयोजित होगा कार्यक्रम, शहीदों को सम्मानित करने के लिए होता है आयोजन.
सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह आज