बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विपन परमार सर्वदलीय बैठक करेंगे. संसदीय मंत्री, नेता प्रतिपक्ष और निर्दलीय विधायक भी होंगे मौजूद.
सीएम लॉन्च करेंगे ई- ट्रांसपोर्ट सुविधा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राजधानी शिमला के पीटरहाफ होटल से लॉन्च करेंगे ई- ट्रांसपोर्ट सुविधा. इस सुविधा के लागू होने से लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे आरटीओ के चक्कर, बिचौलियों से मिलेगा छुटकारा. आरटीओ से मिलने वाली सभी सुविधाएं होगी ऑनलाइन.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर. (फाइल फोटो) सीएम 6 एंबुलेंस को दिखाएंगे हरी झंडी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आईजीएसी से एडवासंड लाइफ स्पोर्ट सिस्टम से लैस 6 एंबुलेंस को सुबह 9.30 पर दिखाएंगे हरी झंडी. प्रदेश के छह जिलों में सुविधाएं देंगी ये एंबुलेंस.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर. (फाइल फोटो) पीएम मोदी आज पहुंचेंगे तमिलनाडु, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और पुडुचेरी का दौरा करेंगे. इस दौरान वो तमिलनाडु में महत्वपूर्ण बिजली परियोजनाओं समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो) असम का दौरा करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
आज असम का दौरा करेंगे गृह मंत्री अमित शाह. सात उग्रवादी संगठन हथियार डाल सकते हैं .
गृह मंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो) सोलन में प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन
सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र का प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन. शिविर में मंत्री सुरेश भारद्वाज, मंत्री राजीव सैजल, मंत्री सुखराम, पूर्व विधानसभा राजीव बिंदल, पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत शिमला संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
सोलन में प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन. रबी फसल बिक्री रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख
रबी फसल विक्रय रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख आज, 21 लाख से ज्यादा किसानों ने अब तक पंजीकरण कराया है. 125 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 20 लाख मीट्रिक टन दलहन और तिलहन खरीदी सरकार का लक्ष्य है.
मेघालय विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 25 फरवरी को शिलांग में विधानसभा प्रांगण में मेघालय विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे. लोकसभा सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, बिरला 26 फरवरी को शिलांग में मेघालय और अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों के स्थानीय निकायों से जुड़े एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
गौ विज्ञान परीक्षा स्थगित
गौ विज्ञान पर होने वाली राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 25 फरवरी को होने वाली थी. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 21 फरवरी 2021 को होने वाले मॉक टेस्ट और 25 फरवरी 2021 को होने वाली कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार एग्जाम/प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है.
खजुराहो नृत्योत्सव
खजुराहो नृत्योत्सव में होंगी कई प्रस्तुतियां, मैत्रेयी पहाड़ी एवं साथी कलाकार कथक और सत्यनारायण राजू भरत नाट्यम देखेंगे दर्शक, अयाना मुखर्जी और प्रशांत कालिया कुचिपुड़ी-छाऊ नृत्य की प्रस्तुति देंगे.
ओला कंपनी के खिलाफ आंदोलन
मध्य प्रदेश के जबलपुर में ओला कंपनी के खिलाफ चालकों का आंदोलन आज, निकाली जाएगी विशाल रैली, कांग्रेस ने किया आंदोलन का समर्थन.
ओला कंपनी के खिलाफ आंदोलन. किसान आंदोलन का आज 92वां दिन
किसान आंदोलन का आज 92वां दिन है. दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. यूपी के बस्ती में आज किसानों की महापंचायत होगी.
नीरव मोदी प्रत्यर्पण मामले में फैसला
नीरव मोदी प्रत्यर्पण मामले में अदालत का फैसला आज आएगा. ब्रिटेन की अदालत में मामला चल रहा है. 19 मार्च 2019 को नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें:मुंबई में हिमाचल के ऑटो वाले 'बाबा'! गरीबी में थ्री व्हीलर बन गया घर, सोशल मीडिया ने बदल दी जिंदगी