दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन करेंगे सीएम
मंडी संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन. सीएम जयराम ठाकुर आज दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का करेंगे समापन.
जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश. ( फाइल फोटो) बिलासपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर
आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर. जिला परिषद के बैठक हॉल में पहुंचकर दिशा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बिलासपुर के कई विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी.
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर. प्रधानमंत्री का असम और पश्चिम बंगाल दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और वह सुबह लगभग 11:30 बजे असम के धेमाजी के सिलापाथर में आयोजित एक कार्यक्रम में तेल एवं गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. ( फाइल फोटो) कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मेट्रो सेवा का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नोआपाड़ा-दक्षिणेश्वर मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे. 23 फरवरी से आम लोगों के लिए मेट्रो सेवा शुरू होगी. पहले न्यू गड़िया से नोआपाड़ा तक चलने वाली मेट्रो का विस्तार दक्षिणेश्वर तक हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. ( फाइल फोटो) सिरसा महापंचायत में राकेश टिकैत होंगे शामिल
किसान महापंचायत के लिए शहीद भगत सिंह स्टेडियम का खेल मैदान फाइनल किया गया है. किसान महापंचायत में बड़ी तादाद में किसानों के आने की संभावना है. चाय पानी की भी व्यवस्था की गई है. वाहनों के लिए पार्किंग स्थल पर भी विचार किया जा रहा है.
आज से मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरु होगा. शिवराज सरकार बनने के बाद यह पहला मौका होगा, जब विधानसभा का सत्र पूर्ण रूप से आयोजित किया जाएगा. मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र सोमवार से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. राज्यपाल आनंदी पटेल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत हो जाएघी. मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का यह आठवां सत्र होगा.
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र होगा शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में 2 हजार 350 सवाल लगाए गए हैं. 24 स्थगन प्रस्ताव की सूचनाएं हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 117 सूचनाएं हैं. नियम 139 की एक ही सूचना है. 9 शासकीय संकल्प इस दौरान सदन में लाए जाएंगे.
आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र. पुडुचेरी में कांग्रेस की नारायणसामी सरकार का फ्लोर टेस्ट आज
आज पुडुचेरी में कांग्रेस की नारायणसामी की अगुवाई वाली सरकार को विश्वासमत का सामना करना है. राज्यपाल ने 22 फरवरी को नारायणसामी सरकार को फ्लोर टेस्ट देने के लिए कहा था. 4 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की सरकार खतरे में है. एक दिन पहले रविवार को एक और विधायक ने इस्तीफा दिया है.
कांग्रेस की नारायणसामी सरकार का फ्लोर टेस्ट. राहुल गांधी आज संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर रहेंगे
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर रहेंगे. यहां राहुल गांधी केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में आयोजित होने वाली ट्रैक्टर रैली में भी हिस्सा लेंगे. केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
कांग्रेस नेता, राहुल गांधी. पांवटा साहिब में जिला महिला मोर्चा की बैठक
आज पांवटा साहिब में जिला महिला मोर्चा की बैठक होगी. सुबह 11 बजे रेस्ट हाउस में पांवटा सहिब में बैठक होगी. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता रहेंगे मौजूद.
आज शुरू होंगी 35 नई ट्रेन, बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा
उत्तर रेलवे ने 35 ट्रेनों को अनरिजर्व्ड मेल, एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला किया है. कोरोना के चलते बंद पड़ी सभी ट्रेन को अब यात्रियों की सुविधा के लिये फिर से चलाया जाएगा.
खजुराहो नृत्य महोत्सव
22 फरवरी को सौरव-गौरव मिश्रा कथक युगल, पियाल भट्टाचार्य एवं साथी मार्ग नाट्य, सुलग्ना बैनर्जी एवं राजदीप बैनर्जी कथक-भरतनाट्यम युगल पेश करेंगे.
अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में जूनियर खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर. मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ ग्रेड-5 टेनिस चैंपियनशिप का भव्य आयोजन 22 फरवरी से 27 फरवरी तक किया जा रहा है.
अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला का जन्मदिन आज
अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला का आज जन्मदिन है.शिल्पा शुक्ला ने एक्टिंग करियर की शुरुआत थियेटर से की थी. हिंदी सिनेमा में एंट्री फिल्म खामोश पानी से की थी. उन्हें हिंदी सिनेमा में खास पहचान शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया से मिली. इसमें उन्होंने बिंदिया नायक की भूमिका अदा की थी. फिल्म बीए पास में भी वे नजर आईं. इस फिल्म को पेरिस में ऑडियंस चॉइस ऑफ अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला. (फाइल फोटो) ये भी पढ़ें:सोलन ने देश को चखाया मशरूम का स्वाद, तकरीबन 30 किस्मों को ईजाद कर चुका है DMRC