हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

आज की बड़ी खबरें. news today.
आज की बड़ी खबरें.

By

Published : Feb 21, 2021, 6:41 AM IST

Updated : Feb 21, 2021, 7:09 AM IST

मंडी जिले के दो दिवसीय दौरे पर सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. आज मुख्यमंत्री बालीचौकी में आयोजित एक दिवसीय रेशम कीट पालन कार्यशाला में शामिल होंगे. वहीं, 22 फरवरी को मंडी सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की संसदीय बैठक में भाग लेंगे.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश. (फाइल फोटो)

पीएम मोदी बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को करेंगे संबोधित

भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. कोरोना महामारी के दौरान यह राष्ट्रीय पदाधिकारियों की पहली बैठक होगी. जिसमें नेताओं की शारीरिक उपस्थिति रहेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

रक्षा मंत्री दिल्ली में 'हुनर हाट' का करेंगे उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26वें 'हुनर हाट' का उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन में देश भर के दस्तकार, शिल्पकार और कारीगर शामिल होंगे. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 'हुनर हाट' के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया और सांसद मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित होंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. (फाइल फोटो)

किसान नेताओं के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसान नेताओं के साथ दिल्ली विधानसभा में बैठक करेंगे. बैठक में किसानों से कृषि कानून और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. केजरीवाल किसान नेताओं के साथ दोपहर का भोजन करेंगे साथ ही तीनों कृषि कानूनों से संबंधित खामियों पर बातचीत करेंगे.

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली . (फाइल फोटो)

प्रियंका गांधी का प्रयागराज दौरा

प्रियंका गांधी सुबह 10 बजे विशेष विमान से प्रयागराज के लिए रवाना होंगी. इसके बाद वह सड़क मार्ग से घूरपुर इलाके के बांसवार गांव जाएंगी. यहां कांग्रेस नेता निषाद समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगी. कांग्रेस का दावा है कि इस समुदाय के लोग पुलिस ज़्यादती के शिकार हुए हैं.

प्रियंका गांधी. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह का दौरा

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जाएंगे बुधनी के नसुरूल्लागंज, बुधनी में सीएम के पुत्र द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में होंगे शामिल.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश. (फाइल फोटो)

शिमला में कर्मचारी महासंघ की बैठक

राजधानी शिमला में कर्मचारी महासंघ की अहम बैठक आज. पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 1 मार्च से भूख हड़ताल को लेकर किया जाएगा फैसला.

हिमाचल में येलो अलर्ट

पहाड़ों पर आज मौसम फिर करवट बदलेगा. मौसम विभाग ने 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. छह जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में अंधड़ और बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है.

हिमाचल में येलो अलर्ट.

खजुराहो महोत्सव का दूसरा दिन

मध्य प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो का नृत्य समारोह का दूसरा दिन. यह 47 वां आयोजन है. समारोह के दूसरे दिन 21 फरवरी का आकर्षण ऐश्वर्या वारियर द्वारा मोहिनीअट्टम, मीरनन्दा बारठाकुर, उत्पला हुकइ, अलिगुंजन कलिता मुदियार और चंद्रानी कलिता ओझा द्वारा सत्रिया-कथक युगल और अरूणा मोहंती एवं साथी कलाकार ओडिसी समूह नृत्य होगा.

खजुराहो महोत्सव का दूसरा दिन. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में ट्रक और बस ऑपरेटर की हड़ताल

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर और बस ऑपरेटर करेंगे एक दिवसीय हड़ताल, परिवहन मंत्री गोविंद से करेंगे मुलाकात.

मध्य प्रदेश में ट्रक और बस ऑपरेटर की हड़ताल.

यूरोप दौरे पर जा रही है भारतीय मेंस हॉकी टीम

हॉकी की इंटरनेशनल टर्फ पर भारतीय मेंस हॉकी टीम का 12 महीने का वनवास खत्म होने जा रहा है. भारतीय टीम 21 फरवरी को यूरोप के दौरे पर जा रही है. ये दौरा 17 दिन का होगा, जहां वो जर्मनी और ब्रिटेन जैसी टीमों से दो-दो हाथ करती दिखेगी. यूरोप के दौरे पर कुल 22 खिलाड़ी रवाना होंगे.

यूरोप दौरे पर भारतीय मेंस हॉकी टीम

ये भी पढ़ें:हिंदू परिवार कर रहा है पीर बाबा की मजार की निगेहबानी, सभी धर्मों के लोग करते हैं सजदा

Last Updated : Feb 21, 2021, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details