धर्मशाला में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज धर्मशाला के लिए रवाना होंगे. भारतीय जनता पार्टी का प्रशिक्षण वर्ग एवं प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 17, 18 और 19 फरवरी को धर्मशाला में होगी.भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक और प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी धर्मशाला पहुंचेंगे.
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक. पीएम मोदी NTLF को करेंगे संबोधित
पीएम नरेन्द्र मोदी आज नैसकॉम टेक्नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (NTLF) को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.
पीएम नरेन्द्र मोदी. ( फाइल फोटो) राजा अशोक पाल सेन का आज अंतिम संस्कार
मंडी रियासत काल के राजा अशोक पाल सेन का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक उनकी पार्थिव देह को आज अंतिम दर्शन के लिए भी रखा जाएगा. बाजार दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा. राजा अशोक पाल सेन 91 साल के थे. काफी दिनों से वह बीमार चल रहे थे.
मंडी रियासत काल के राजा अशोक पाल सेन. ( फाइल फोटो) राज्यपाल के दौरे से पहले बैठक
किन्नौर में प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के दौरे की तैयारियों को लेकर आज प्रशासन जिलास्तरीय बैठक करेगा. राज्यपाल इस दौरान देश के पहले मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी से भी मुलाकात करेंगे.
राज्यपाल के दौरे से पहले किन्नौर जिला प्रशासन की बैठक. पुडुचेरी दौरे पर राहुल गांधी
आज पुडुचेरी पहुंचेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी. इस दौरान राहुल गांधी राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत कर सकते हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो) ये भी पढ़ें:हक के लिए सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखा पक्ष, तब मिली सुप्रीम राहत: सीएम जयराम