हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीमा के नाम पर लूटे जा रहे किसान-बागवान, सिंघा की दो टूक- इस बार नहीं मिला मुआवजा तो होगा संघर्ष - ठियोग के विधायक राकेश सिंघा

सिंघा ने कहा कि आज तक किसानों को फसल बीमा का पैसा नहीं मिला, लेकिन इस बार अगर बीमा कंपनी ने किसानों बागवानों को नुकसान का मुआवजा नहीं दिया तो, उन्हें प्रदेश में घुसने नहीं दिया जाएगा और इसके लिए लोग सड़कों पर उतर कर बड़ा संघर्ष करेंगे.

राकेश सिंघा, विधायक, ठियोग

By

Published : Jun 17, 2019, 3:16 PM IST

शिमला: प्रदेश में पिछले एक हफ्ते के दौरान बारिश और तूफान से मुख्य आर्थिकी के साधन सेब और अन्य फसलों को बहुत ज्यादा हानि हुई है, जिससे किसानों और बागवानों को बहुत नुकसान उठा पड़ा है.

किसानों को हुए भारी नुकसान का अभी तक विभाग की तरफ से कोई सुध नहीं ली गई है. ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने किसानों और बागवानों को हुए नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए बीमा कंपनियों पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि फसल बीमा कंपनियों ने प्रदेश की गरीब किसानों से बीमा राशि के रूप में पैसा ऐंठ कर लूट मचा रखी है, जबकि कृषि और बागवानी विभाग भी आंखे मूंद कर बैठा है.

राकेश सिंघा, विधायक, ठियोग

राकेश सिंघा ने कहा कि एक हफ्ते में मौसम की मार ने किसानों बागवानों की कमर तोड़ कर रख दी, लेकिन नुकसान का जायजा अभी तक नहीं लिया गया. तेज हवाओं ने सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया जो फसल बीमा योजना के दायरे में आता है, लेकिन बीमा कंपनी ने अभी तक अपने कर्मचारी फील्ड में नहीं भेजे जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं.

सिंघा ने कहा कि आज तक किसानों को फसल बीमा का पैसा नहीं मिला, लेकिन इस बार अगर बीमा कंपनी ने किसानों बागवानों को नुकसान का मुआवजा नहीं दिया तो, उन्हें प्रदेश में घुसने नहीं दिया जाएगा और इसके लिए लोग सड़कों पर उतर कर बड़ा संघर्ष करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details