शिमला: हिमाचल सरकार ने शिक्षा विभाग के तहत अंश कालीन मल्टी टास्क वर्कर भर्ती नीति में संशोधन किया है. सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में इस संदर्भ में फैसला लिया गया. कैबिनेट ने शिक्षा विभाग की अंशकालीन मल्टी टास्क वर्कर भर्ती नीति में संशोधन किया है. इस भर्ती के रूल 18 को हटाकर अब भर्तियां रूल 7 में ही की जाएंगी, लेकिन रूल 7 में अंकों का आवंटन बदला जाएगा. इसमें विधवा, एकल नारी, दिव्यांग, अत्यंत गरीब और अनाथ बच्चों के लिए अलग से अंक जोड़े जा रहे हैं.
रूल्स 7 के तहत एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी भर्ती करेगी और इस प्रक्रिया के तहत करीब 8000 पद भरे जाएंगे. इससे पहले सीएम की अनुमति से रूल 18 में कुछ ही पद भरे गए थे और कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ये प्रावधान हटाना पड़ा था. कैबिनेट ने कुल्लू जिला के भुंतर में नया खंड विकास कार्यालय खोलने की मंजूरी दी है. बीडीओ के 5 पद पूरे प्रदेश में सृजित किए जाएंगे. मंत्रिमंडल ने शिमला के सतोग, हाटकोट, बरेल और चच्योट के गड़वार में नया पटवार सर्कल खोलने की अनुमति दी है. स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के तहत 10 गाड़ियों की खरीद की मंजूरी दी गई है.