हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब मेरिट के आधार पर ही भरे जाएंगे मल्टी पर्पस वर्करों के पद, पढ़ें जयराम कैबिनेट के बड़े फैसले - शिमला नगर निगम में वार्ड

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Himachal cabinet meeting) खत्म हो गई है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में अब मेरिट के आधार पर ही मल्टी पर्पस वर्करों के पद भरे जाएंगे. इसके अलावा कई और अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

jairam cabinet meeting
जयराम कैबिनेट की बैठक.

By

Published : Mar 7, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 7:26 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार ने शिक्षा विभाग के तहत अंश कालीन मल्टी टास्क वर्कर भर्ती नीति में संशोधन किया है. सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में इस संदर्भ में फैसला लिया गया. कैबिनेट ने शिक्षा विभाग की अंशकालीन मल्टी टास्क वर्कर भर्ती नीति में संशोधन किया है. इस भर्ती के रूल 18 को हटाकर अब भर्तियां रूल 7 में ही की जाएंगी, लेकिन रूल 7 में अंकों का आवंटन बदला जाएगा. इसमें विधवा, एकल नारी, दिव्यांग, अत्यंत गरीब और अनाथ बच्चों के लिए अलग से अंक जोड़े जा रहे हैं.

रूल्स 7 के तहत एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी भर्ती करेगी और इस प्रक्रिया के तहत करीब 8000 पद भरे जाएंगे. इससे पहले सीएम की अनुमति से रूल 18 में कुछ ही पद भरे गए थे और कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ये प्रावधान हटाना पड़ा था. कैबिनेट ने कुल्लू जिला के भुंतर में नया खंड विकास कार्यालय खोलने की मंजूरी दी है. बीडीओ के 5 पद पूरे प्रदेश में सृजित किए जाएंगे. मंत्रिमंडल ने शिमला के सतोग, हाटकोट, बरेल और चच्योट के गड़वार में नया पटवार सर्कल खोलने की अनुमति दी है. स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के तहत 10 गाड़ियों की खरीद की मंजूरी दी गई है.

ऊना जिले के दौलतपुर चौक में पीडब्ल्यूडी का डिवीजन और सब डिविजन खोला जाएगा. कैबिनेट ने 5 शहरों के डेवलपमेंट प्लान में संशोधन की अनुमति भी दे दी है. इनमें सोलन, नादौन, पांवटा साहिब, कंडाघाट और रिकांगपिओ शहर शामिल है. इसके अलावा सिरमौर जिला के भराड़ी में स्वास्थ्य उपकेंद्र को पीएचसी में बदला जा रहा है. शिक्षा विभाग में पिछले 2 साल के टॉपर्स को लैपटॉप के आवंटन की मंजूरी भी कैबिनेट ने दे दी है. यह आवंटन वर्ष 2018-19 और 2019-20 के मेधावियों को दिये जाएंगे. सोमवार को कैबिनेट की ये बैठक राज्य सचिवालय के बजाय विधानसभा परिसर में ही हुई और मंत्रिमंडल की बैठक के बाद विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें:Women's Day Special: हिमाचल की इन महिला खिलाड़ियों ने देश दुनिया में चमकाया देवभूमि का नाम

Last Updated : Mar 7, 2022, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details