हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के भूपेंद्र सिंह DU में करेंगे शोध, विज्ञान में भारतीय योगदान बढ़ाने का है लक्ष्य - Indian Institute of Medical Research

रामपुर के शोली गांव के भूपेंद्र सिंह बुशैहरी का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित क्लस्टर ऑफ इनोवेशन सेंटर में शोध कार्य के लिए हुआ है. दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सचिन पुरोहित के मार्गदर्शन में 'एजिंग' विषय पर भूपेंद्र सिंह शोध कार्य करेंगे.

Bhupendra Singh of rampur will do research in DU
रामपुर के भूपेंद्र सिंह में DU करेंगे शोध

By

Published : Jan 22, 2021, 5:08 PM IST

रामपुर बुशहरःरामपुर के शोली गांव के निवासी भूपेंद्र सिंह बुशैहरी का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित क्लस्टर ऑफ इनोवेशन सेंटर में शोध कार्य के लिए हुआ है. भारत सरकार के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च से फंड दिए जाते हैं जिसके तहत में वे अपना तीन साल का शोध कार्य शुरू करेंगे.

एजिंग विषय पर करेंगे शोध

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सचिन पुरोहित के मार्गदर्शन में 'एजिंग' विषय पर भूपेंद्र सिंह का यह शोध कार्य होगा. भूपेंद्र सिंह एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखते हैं. बावजूद इसके उनका लक्ष्य जीव विज्ञान के क्षेत्र में विश्व के मानक विश्वविद्यालयों और उच्च संस्थानों में वैज्ञानिक शोध कर नए-नए अन्वेषण करने का है.

विज्ञान में भारतीय योगदान बढ़ाने काल है लक्ष्य

साथ ही उनका लक्ष्य वैश्विक पटल पर वैज्ञानिक विकास में भारतीय योगदान को बढ़ाने का है. भूपेंद्र सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी से एमएससी और रामपुर महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. वे सीएसआईआर-जेआरएफ और गेट की परीक्षा को भी ऑल इंडिया रैंकिंग के साथ पहले ही उत्तीर्ण कर चुके हैं.

जागरुक छात्र संघ ने जाहिर की खुशी

भूपेंद्र सिंह की इस उपलब्धि पर जागरुक छात्र संघ की कार्यकारी अध्यक्ष अक्षिता कश्यप ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह संगठन के उन मेधावी छात्रों में से एक हैं, जो सभी सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं. वे छात्र संगठन एएसयू के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे संगठन की सामाजिक, पर्यावरण, अकादमिक और कई अन्य जागरूकता पहलों का हिस्सा रह चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःडीडीयू अस्पताल में शुरू हुई OPD, हजारों लोगों को मिली राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details