मंडी: हिमाचल प्रदेश बीएड बेरोजगार यूनियन ने सरकार के सामने अपनी मांगों को एक बार फिर उठाया है. इसके तहत बीते मंगलवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त उपायुक्त अश्विनी कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा. बीएड बेरोजगार यूनियन के प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में किन्नौर को छोड़कर बाकि सभी जिलों में जेबीटी की बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की जा रही है. इस प्रक्रिया में बीएडधारकों को भी समान मौका दिया गया है. जिसके लिए सभी बीएड बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.
'जल्द घोषित हो जेबीटी काउंसलिंग का परिणाम': वहीं, यूनियन ने प्रदेश सरकार के समक्ष मांग रखी है कि जेबीटी काउंसलिंग का परिणाम 31 मार्च से पहले घोषित किया जाए, ताकि नए शैक्षणिक सत्र में प्रदेशभर में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नए शिक्षकों की नियुक्ति की जा सके. बता दें कि प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं. जिसके चलते स्कूलों में शिक्षा प्रभावित हो रही है. यूनियन का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द जेबीटी बैचवाइज भर्ती की काउंसलिंग का परिणाम घोषित करती है तो, जहां एक ओर बेरोजगार डिग्रीधारक युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं, स्कूलों में भी शिक्षा के स्तर में सुधार होगा.