शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से इस सत्र में बीएड की काउंसलिंग ऑनलाइन करने से प्रदेश के हजारों छात्रों को राहत मिली है. इस प्रक्रिया को करने के लिए छात्रों को अपनी फीस आसानी से वापस हो जाएगी और छात्रों को अपनी फीस के लिए कॉलेजों के चक्कर नहीं काटने होंगे.
बता दें कि अभी तक छात्रों को इस प्रकिया को ऑफलाइन ही पूरा करना पड़ता था, जिस कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. काउंसलिंग की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए एचपीयू ने अपना एक अकाउंट ओपन किया है, जिसमें छात्र अपना प्रवेश शुल्क जमा करवा रहे हैं.
काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही यह फीस निजी बीएड कॉलेजों के एकाउंट में एचपीयू की ओर से डाली जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अगर छात्र पहले अलॉट हुए कॉलेज में बदलाव करना चाहता है, तो उसे फीस आसानी से वापस मिल जाएगी.