हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU ने नहीं बढ़ाई बीएड के एंट्री फॉर्म भरने की तारीख, इस दिन होगा एग्जाम - परीक्षा केंद्र

एचपीयू प्रशासन की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अपने प्रवेश फॉर्म में सुधार का अवसर दिया जा रहा है. एचपीयू बीएड की प्रवेश परीक्षा 1 जून को करवाने जा रहा है.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

By

Published : May 21, 2019, 6:47 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया है. छात्रों के लिए बीएड प्रवेश के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई रखी थी. इस तय तारिख तक ही छात्रों को फॉर्म भरने का मौका एचपीयू प्रशासन की ओर से दिया गया है. इसके बाद जो भी छात्र आवेदन करेंगे उनके आवेदन मान्य नहीं होंगे.

एचपीयू प्रशासन की ओर से आवेदन करने वाले छात्रों को अपने प्रवेश फॉर्म में सुधार का अवसर भी दिया जा रहा है. छात्रों को 22 मई तक ऑनलाइन भरे गए प्रवेश फॉर्म में गलतियों को सुधारने का मौका दिया गया है. ऐसे में छात्र अपने नाम, पिता का नाम या अन्य जो भी गलतियां उनके परीक्षा फॉर्म में हुई है उन्हें दूर कर पाएंगे.

इसके अलावा अगर छात्र अपनी कैटेगरी, परीक्षा केंद्र में परिवर्तन करना चाहता है तो ऐसे छात्र को लिखित रूप में अपना प्रार्थना पत्र लिखित रूप में 100 रुपये के शुल्क के साथ जो कि बैंक ड्राफ्ट, आईपीओ के रूप में एचपीयू के वित्त अधिकारी के नाम पर एचपीयू उप कुलपति को 23 मई तक देना होगा. एचपीयू की ओर से बीएड की प्रवेश परीक्षा 1 जून को करवाने जा रहा है. इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र भी एचपीयू की ओर से तय कर लिए गए है. बीएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में बनाए गए 15 परीक्षा केंद्रों पर होगी.

एचपीयू परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र 25 मई से प्रवेश परीक्षा के लिए अपने प्रवेश पत्र एचपीयू की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों की किसी भी तरह की समस्या के लिए एचपीयू ने फोन नंबर भी जारी किए हैं. छात्र 0177-2830891 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

एचपीयू की अधिसूचना के आधार पर प्रदेश में बीएड की 7 हजार के करीब जो सीटें हैं. उसमें से 85 फीसदी सीटें हिमाचली बोनिफाइड उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है जबकि 15 फीसदी सीटें अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी गई है. इस कोर्स में प्रवेश के लिए जम्मू कश्मीर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. एचपीयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी छात्र को बीएड कोर्स में बिना प्रवेश परीक्षा दिए प्रवेश नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें -हिमाचल में इस लोकसभा चुनाव से शुरू होगा राजनीति का नया अध्याय

ABOUT THE AUTHOR

...view details