शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया है. छात्रों के लिए बीएड प्रवेश के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई रखी थी. इस तय तारिख तक ही छात्रों को फॉर्म भरने का मौका एचपीयू प्रशासन की ओर से दिया गया है. इसके बाद जो भी छात्र आवेदन करेंगे उनके आवेदन मान्य नहीं होंगे.
एचपीयू प्रशासन की ओर से आवेदन करने वाले छात्रों को अपने प्रवेश फॉर्म में सुधार का अवसर भी दिया जा रहा है. छात्रों को 22 मई तक ऑनलाइन भरे गए प्रवेश फॉर्म में गलतियों को सुधारने का मौका दिया गया है. ऐसे में छात्र अपने नाम, पिता का नाम या अन्य जो भी गलतियां उनके परीक्षा फॉर्म में हुई है उन्हें दूर कर पाएंगे.
इसके अलावा अगर छात्र अपनी कैटेगरी, परीक्षा केंद्र में परिवर्तन करना चाहता है तो ऐसे छात्र को लिखित रूप में अपना प्रार्थना पत्र लिखित रूप में 100 रुपये के शुल्क के साथ जो कि बैंक ड्राफ्ट, आईपीओ के रूप में एचपीयू के वित्त अधिकारी के नाम पर एचपीयू उप कुलपति को 23 मई तक देना होगा. एचपीयू की ओर से बीएड की प्रवेश परीक्षा 1 जून को करवाने जा रहा है. इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र भी एचपीयू की ओर से तय कर लिए गए है. बीएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में बनाए गए 15 परीक्षा केंद्रों पर होगी.