शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों की ओर से किए गए ऑनलाइन आवेदन में सुधार का अवसर प्रदान किया गया है. बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए जिन भी परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं वह अपनी ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों में सुधार कर सकेंगे.
अगर आवेदन फॉर्म भरते समय किसी तरह की कोई गलती परीक्षार्थियों से इस फॉर्म में हो चुकी है तो वह उसमें सुधार कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 7 सितंबर तक का समय विश्वविद्यालय की ओर से प्रदान किया गया है. छात्र इस तरह समय अवधि के बीच अपने आवेदन पत्रों में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.
अगर कोई छात्र अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कैटेगरी में सुधार करना चाहता है तो उस छात्र को इसके लिए सौ रुपए का शुल्क सहायक कुलसचिव प्रवेश परीक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजना होगा. इसके साथ ही छात्र यह शुल्क पोस्टल आर्डर और बैंक ड्राफ्ट के रूप में वित्त अधिकारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को भी भेज सकते हैं.