शिमला: कोरोना वायरस संक्रमण के 40 दिन बाद राजधानी में सोमवार को सभी दुकानें खोल दी गई, लेकिन बार्बर, सैलून और ब्यूटी पार्लर को बंद रखने के आदेशों से इससे जुड़े कारोबारियों ने रोष व्यक्त किया है. दुकानें खोलने को लेकर हेयर ड्रेसर व ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की और दुकानें खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया.
एसोसिएशन का कहना है कि शिमला ग्रीन जोन में आता है. ऐसे में यहां अन्य दुकानें खोंलने के साथ ब्यूटी पार्लर की दुकानों को भी खोला जाए, जिससे इससे जुड़े लोगों को रोजगार मिल सके. उनका कहना है कि शहर में 250 लोग इस कारोबार से जुड़े हैं और इसी से उनका परिवार का पालन पोषण होता है, लेकिन 40 दिन से दुकानें बंद पड़ी है.
ऐसे में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हेयर ड्रेसर व ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है और एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री को आश्वस्त करवाया गया है कि वह दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग ओर पूरी ऐहतियात के साथ काम करेंगे.
राजेश का कहना है कि अभी काफी लोगों के घरों में ही नाई बाल काटने जा रहे है और इससे संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा है. दुकानों को खोंलने की अनुमति मिलने पर पूरी एहतिहात बरती जाएगी. दुकानें खुलने से इस कारोबार से जुड़े लोगों की रोजी रोटी शुरू हो जाएगी.
बता दें कोरोना वायरस के कारण प्रदेश व देश में लॉकडाउन व कर्फ्यू के चलते सभी कारोबार की दुकानें ठप पड़ी हुई है. लॉकडाउन के तीसरे चरण को देखते हुए सरकार की ओर से सोमवार से नाई, सैलून और ब्यूटी पार्लर के अलावा सभी दुकानें खोंलने की अनुमति दी गई है, जिससे ब्यूटी पार्लर और सैलून से जुड़े कारोबारियों में रोष है. वह भी सरकार से दुकानें खोंलने की मांग कर रहे है.