हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के ननखड़ी में सिंचाई टैंक में गिरा भालू, खेत के मालिक ने वन विभाग को किया सूचित - Rampur Local News

जिला शिमला के रामपुर में ननखड़ी के धारण गांव में एक भालू सिंचाई के टैंक में गिर गया. वहीं, खेत के मालिक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. पढ़ें पूरी खबर...

Bear fell in irrigation tank in Rampur Nankhadi
रामपुर के ननखड़ी में सिंचाई टैंक में गिरा भालू.

By

Published : Mar 21, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 8:50 PM IST

रामपुर के ननखड़ी में सिंचाई टैंक में गिरा भालू.

रामपुर:हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में रामपुर के ननखड़ी के धारण गांव में खेत में बने एक सिंचाई टैंक में भालू घुस गया. क्यास लगाए जा रहे हैं कि भालू गलती से सिंचाई टैंक में गिर गया. जैसे ही खेत के मालिक को इसका पता चला तो उसने फॉरेस्ट विभाग ननखड़ी को इसकी जानकारी दी. वहीं, सूचना मिलते ही वन विभाग ननखड़ी ने भालू का रेस्क्यू करने के लिए रामपुर वन विभाग से Rescue Team भेजने की मांग की, जिसके बाद रामपुर से रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.

बता दें कि ननखड़ी की ग्राम पंचायत करंगला के धारण गांव में सोमवार देर रात को एक भालू देवेंद्र सिंह पुत्र भगवान दास के खेत में बने सिंचाई टैंक में घुस गया. वहीं, खेत मालिक को इस बात की जानकारी मंगलवार एक बजे के करीब लगी. जब वह काम करने के लिए खेत जा रहा था, तो टैंक से जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी. जब करीब जाकर देखा तो एक भालू सिंचाई टैंक से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था.

ये भी पढ़ें-HRTC ने बस चालकों और परिचालकों को जारी किए आदेश, पंजाब में संवेदनशील स्थिति में तुरंत हिमाचल लौटें

भालू को देखते ही खेत के मालिक ने इसकी जानकारी वन विभाग ननखड़ी को दी. सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग ने भालू को सिंचाई टैंक से निकालने के लिए रामपुर से रेस्क्यू टीम की मांग की. जिसके बाद रेस्क्यू टीम रामपुर से रवाना हो चुकी है, जो जल्द ही मौके पर पहुंचकर भालू को अपने कब्जे में ले लेगी.

BO ननखड़ी राजेश्वर कल्याण ने बताया कि 1 घंटे पहले ही इसकी सूचना मिली है. इसके बाद रामपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हो गई है. वहीं, सिंचाई टैंक के मालिक को पानी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भालू का रेस्क्यू किया जा सके.

Read Also-Manish Kashyap Case: हिमाचल में बिहार के मजदूरों ने किया प्रदर्शन, बिहार के यू-ट्यूबर मनीष कश्यप को रिहा करने की मांग

Read Also-Chaitra Navratri 2023: नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना का मुहूर्त, महत्व जानें, इन बातों का रखे विशेष ध्यान

Last Updated : Mar 26, 2023, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details