रामपुर/शिमला:उपमंडल रामपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलेडा-मझेवटी के गांव कलेडा से संबंधित एक महिला हर रोज की तरह अपने बाग में घास काट रही थी. इस दौरान अचानक भालू ने महिला पर हमला कर दिया. इसी बीच महिला ने शोर मचाया. जिससे आस-पास के घरों और खेतों में काम कर रहे लोग इकट्ठा हो गए.
शोर सुनकर और लोगों को आता देख भालू भाग गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. लोगों ने महिला को निजी गाड़ी से रामपुर स्थित खनेरी अस्पताल पहुंचाया. इस बीच पुलिस विभाग से सब-इंस्पेक्टर जिया लाल अपने पुलिस कांस्टेबल सहित मौके पर उपस्थित रहे.