शिमला: जंगली जानवरों के आतंक से जिला शिमला के लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं. आधुनिकता के दौर में जानवरों के घरों में शहर बन गए और ऐसे में जानवरों का लोगों पर हमले की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.
भालू ने व्यक्ति को किया लहूलुहान, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
जिला शिमला में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन लोगों पर तेंदुए, भालू और बंदरों के अटैक की खबरें सामने आ रही है. शनिवार सुबह एक व्यक्ति पर भालू द्वारा हमले का एक मामला सामने आया.
भालू ने व्यक्ति को किया लहूलुहान
शनिवार सुबह जिला के कोहलारा के पास भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. पीड़ित व्यक्ति का नाम पूरण उर्फ प्रेम बताया जा रहा है, जो लोक निर्माण विभाग जुब्बल में कार्यरत है. व्यक्ति की उम्र 51 वर्ष है.
बताया जा रहा है कि पूरण सुबह ड्यूटी पर जा रहा था और इस दौरान भालू ने कोहलारा के पास उस पर अचानक हमला कर दिया. भालू ने व्यक्ति को बूरी तरह से लहूलुहान कर दिया है. फिलहाल घायल का इलाज जुब्बल अस्पताल में चल रहा है.