शिमला: शिमला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के भलागांव में भालुओं ने दहशत मचा रखी है. भालू ने पशुओं को चराने गए एक बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. भालू के हमले से घायल बुजुर्ग को परिजनों ने चायल अस्पताल में भर्ती कराया, जहा उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
कसुम्पटी के भलागांव में भालुओं का आतंक, बजुर्ग किसान को किया लहूलुहान - डीएफओ सुशील राणा
शिमला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के भलागांव में भालुओं ने दहशत मचा रखी है. भालू ने पशुओं को चराने गए एक बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया.
भालू
स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और वन्यजीव विभाग की टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. डीएफओ सुशील राणा ने कहा कि वन विभाग ने भालू को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई हैं. जंगलों की खाक छानी जा रही है. लोगों को भी अलर्ट रहने और भालू दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की गई है.