हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: कोरोना केस आने पर BCS महिला थाना 72 घंटों के लिए सील - Himachal Pradesh hindi news

बीते दिनों लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में कोरोना का मामला सामने आने के बाद अब शहर के बीसीएस महिला थाना में भी कोरोना का मामला सामने आया है. जिसके चतले महिला थाना को अगले 72 घंटो के लिए बंद किया गया है.

BCS Women Police Station shimla
BCS Women Police Station shimla

By

Published : Nov 11, 2020, 7:41 PM IST

शिमला: जिला में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और रोजाना सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. वहीं, अब कोरोना वॉरियर्स भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं.

बीते दिनों लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में कोरोना का मामला सामने आने के बाद अब शहर के बीसीएस महिला थाना में भी कोरोना का मामला सामने आया है. जिसके चतले महिला थाना को अगले 72 घंटो के लिए बंद किया गया है.

कोरोना केस आने पर BCS महिला थाना 72 घंटों के लिए सील

इस बात की जानकारी शिमला पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर भी सांझा की है. पुलिस का कहना है कि यदि लोगों को शिकायत दर्ज करवानी हो या कोई अन्य सहायता की जरूरत हो तो पुलिस थाना न्यू शिमला जाकर या टेलीफोन नंबर 0177-2671765, 88947-28017 पर संपर्क कर सकते हैं.

इसके अलावा जिला में एक और कोरोना मरीज की मौत हुई. 87 वर्षीय मरीज कुमारसैन का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मरीज मुख्य सचिव अनिल खाची के ससुर थे. जिन्हें नौ नवंबर को आईजीएमसी में एडमिट किया गया था. मरीज को सात दिनों से बुखार की शिकायत थी, जिसके चलते बीती रात ही मरीज ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें:त्योहारी सीजन में बढ़े चोरी के मामले, सादी वर्दी में गश्त कर पुलिस रखेगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details