रोहड़ू: हिमाचल में इन दिनों सेब सीजन अपने चरम पर है. प्रदेश की सेब मंडियों में सेब व्यापार अपनी पूरी रफ्तार पर है. वहीं, बागवानों को भी सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं, जिससे उनके चहरे खिले हुए हैं, लेकिन जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल में बागवानों को इन दिनों खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रोहड़ू में सेब बागीचों में इन दिनों चमगादड़ बागवानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. रात को चमगादड़ बगीचों में इस कदर कहर बरपा रहे है कि बागवान उनके आगे बेबस नजर आ रहे हैं. चमगादड़ों की यह समस्या बीते कुछ सालों से लगातार बढ़ती जा रही है. बागवानों ने सरकार से सहायता की गुहार लगाई है. उनकी मानें तो चमगादड़ों की वजह से उन्हें अब तक 40 से 5000 तक के नुकसान का सामना करना पड़ा है.