हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बागवानों के लिए मुसीबत बन गए चमगादड़, सेब की फसल को पहुंचा रहे भारी नुकसान

रोहड़ू में चमगादड़ इन दिनों सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस समस्या को लेकर उपमंडल के बागवान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. बागवानों की माने तो चमगादड़ों की वजह से उन्हे अब तक 40 से 5000 तक के नुकसान का सामना करना पड़ा है.

By

Published : Sep 7, 2020, 6:39 PM IST

Bats are causing huge damage to apple crop in Rohru
फोटो

रोहड़ू: हिमाचल में इन दिनों सेब सीजन अपने चरम पर है. प्रदेश की सेब मंडियों में सेब व्यापार अपनी पूरी रफ्तार पर है. वहीं, बागवानों को भी सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं, जिससे उनके चहरे खिले हुए हैं, लेकिन जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल में बागवानों को इन दिनों खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रोहड़ू में सेब बागीचों में इन दिनों चमगादड़ बागवानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. रात को चमगादड़ बगीचों में इस कदर कहर बरपा रहे है कि बागवान उनके आगे बेबस नजर आ रहे हैं. चमगादड़ों की यह समस्या बीते कुछ सालों से लगातार बढ़ती जा रही है. बागवानों ने सरकार से सहायता की गुहार लगाई है. उनकी मानें तो चमगादड़ों की वजह से उन्हें अब तक 40 से 5000 तक के नुकसान का सामना करना पड़ा है.

वीडियो रिपोर्ट.

गौर रहे कि बागवानों को सेब की फसल को सुरक्षित रखने के लिए हर मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बागवानों को ओलावृष्टि, माइट और स्कैब जैसी बीमारियों से फसल को बचाने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में चमगादड़ों की समस्या ने बागवानों की परेशानी को और बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें:BMC ने कंगना के ऑफिस पर डाली रेड, अभिनेत्री ने कहा: कल बिना नोटिस ढहा देंगे मेरी मेहनत

ABOUT THE AUTHOR

...view details