शिमला:कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए छात्रों की ऑनलाईन पढ़ाई जारी रखी गई है. प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों को कोविड के चलते प्रमोट तो किया गया है, लेकिन इसके साथ अभी बच्चों को पिछली कक्षा के सिलेबस को रिवाइज भी करवाया जा रहा है. इससे बच्चों को अगली कक्षा में कोई समस्या नहीं आएगी. इसके तहत सरकारी स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों का सोमवार को बेसलाइन टेस्ट लिया गया. इसमें पिछली कक्षा के सिलेबस से ही प्रश्न पूछे गए. इस टेस्ट का मूल्यांकन करने के बाद शिक्षक हर बच्चें का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार करेंगे.
प्रमोट हुए छात्रों का हुआ ऑनलाइन बेसलाइन टेस्ट
प्रदेश के सरकारी स्कूलों के प्रमोट हुए छात्रों का सोमवार को ऑनलाईन माध्यम से बेसलाइन टेस्ट लिया गया. 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए आयोजित इस टेस्ट में छात्रों से पिछली कक्षा के सिलेबस से सवाल पूछे गए थे. ऑनलाईन टेस्ट के लिए समग्र शिक्षा अभियान की ओर से स्कूलों को वर्कशीट भेजी गई थी. इस वर्कशीट को स्कूल प्रधानाचार्यों ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को भेजा. इसके बाद यह टेस्ट शुरू किया गया. बता दें कि बेसलाइन टेस्ट में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, हिंदी जैसे विषयों में बच्चों के प्रदर्शन को देखा जाएगा. बेसलाइन टेस्ट के माध्यम से शिक्षक यह भी आंकलन करेंगे कि बच्चा किस विषय में कमजोर है.