शिमला: प्रदेश में सोमवार से बैंक शाम चार बजे बंद होंगे. प्रदेश की राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने मुख्य बैंकों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक लेन-देन सुबह दस से दोपहर दो बजे तक होगा. इसके अलावा एक मई तक हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.
बैंकों के समय में बदलाव
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है. कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू के चलते बैंकों के समय में बदलाव किया गया है. 26 अप्रैल से एक मई तक प्रदेश में यह व्यवस्था लागू होगी. स्थिति की समीक्षा करने के बाद आगामी फैसला होगा.