शिमला: हिमाचल में बैंककर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं. इसके चलते बैंक कर्मियों ने शनिवार को भी शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बैंक कर्मियों ने मांगे पूरी न होने पर 11 मार्च से फिर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
बैंककर्मी 20 फीसदी वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा सप्ताह के 5 दिनों में बैंकिंग, स्पेशल अलाउंस का बेसिक पे मिलना, पेंशन का अपडेशन, फैमिली पेंशन में सुधार, इनकम टैक्स का रिटायरमेंट बेनिफिट पे न लगाना और अधिकारी वर्ग का काम करने का समय तय करने की मांग कर रहे है.
यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के प्रदेश संयोजक गोपाल शर्मा ने कहा कि कई बार केंद्र सरकार और आईबीए के समक्ष वे अपनी मांगें उठा चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है. इसके कारण आज मजबूर हो कर उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ रहा है. गोपाल शर्मा ने कहा कि बैंक कर्मियों ने 1,1,2017 को डिमांड चार्ट दिया है. इसमें वेतन वृद्धि की मांग समेत अन्य मांगें हैं, जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है.