शिमला: प्रदेश में सभी बैंक पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करते रहेंगे. वहीं, अगले एक सप्ताह तक बैंक में ग्राहकों को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सेवाएं दी जाएंगी.
बता दें बैंक सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे. 5 जून को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद आज बैंकर एसोसिएशन ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि जो ग्राहक कोरोना संकमण से बचाव के नियमों का पालन नहीं करेंगे उनको सेवाएं नहीं दी जाएंगी.
फिलहाल प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने के कारण कम लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में निर्णय लिया गया है कि बैंक केवल 2 बजे तक ही ग्रहकों को सेवाएं देंगे. हालांकि बैंकों के बंद होने का समय 4 बजे रखा गया है. प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू होने के कारण लोगों के बैंक संबंधी कार्य कई दिनों से लटके पड़े हैं. कोरोना के कारण अभी भी बैंकों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने परौर में मेकशिफ्ट अस्पताल का किया दौरा, बांटी ये सामग्री