शिमला:मार्च यानी वित्त वर्ष का आखिरी महीना, इस महीने में आपके बैंक से जुड़े कई काम होंगे. जो सीधे बैंक जाकर ही मुमकिन हो सकते हैं, ऐसे में अगर मार्च में आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो एक बार कर मार्च महीने में बैंक की छुट्टियों पर नजर डाल लीजिए. कहीं ऐसा ना हो कि आप बैंक पहुंचे और वहां ताला लटका हो. ये महीना बैंकिंग क्षेत्र के लिए काफी व्यस्त रहता है. वहीं, आम लोगों को भी बैंक से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य निपटाने होते हैं. ऐसे में आपको पहले ही बता दें कि इस महीने छुट्टियों की भरमार है. मार्च महीने में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में समय रहते अपने बैंक से संबंधित कार्य निपटा लें.
मार्च महीने में होली के साथ-साथ ये त्योहार भी:भारत त्योहारों का देश है. यहां अलग अलग राज्यों के अपने-अपने त्योहार हैं. वहीं, कुछ ऐसे त्योहार भी हैं जो पूरे देश में एक साथ मनाए जाते हैं. और इन त्योहारों पर बैंक भी बंद रहते हैं. मार्च महीने में रंगों का पर्व होली है. वहीं, इसी महीने चैत्र नवरात्र के अलावा कई ऐसे त्योहार हैं जो किसी राज्य विशेष में मनाए जाते हैं. मार्च महीने में रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को मिलाकर कुछ 6 साप्ताहिक अवकाश भी हैं.