शिमलाः देश के अन्य हिस्सों की तरह हिमाचल में भी बैंक कर्मी बैंक बन्द कर सड़कों पर उतर आए हैं. राजधानी शिमला में यूनाइटेड फोरम बैंक के आह्वान पर बैंक कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं और शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है.
बैंक कर्मियों ने केंद्र सरकार और आईबीए के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे है. वहीं, बैंक कर्मियों ने मांगे पूरी न होने पर मार्च में दोबारा से हड़ताल पर जाने की चेतवानी दी है. वहीं, बैंक में काम काज ठप होने से शुक्रवार को लोगों को बैंकों से निराश हो कर वापिस लौटना पड़.
बता दें कि बैंक कर्मी 20 फीसदी वेतन वृद्धि की मांग कर रहे है. इसके अलावा सप्ताह में 5 दिन बैंकिंग, स्पेशल अलाउंस का बेसिक पे में मिलना, पेंशन का अपडेशन, फेमिली पेंशन में सुधार, इनकम टैक्स का रिटायरमेंट बेनिफिट पे ना लगाना और अधिकारी वर्ग का वर्किंग ऑवर्स तय करना जैसी मांगे बैंक कर्मचारियों सूची में हैं.
बैंक कर्मचारी यूनियन के प्रदेश संयोजक गोपाल शर्मा ने कहा कि कई बार केंद्र सरकार और आईबीए के समक्ष मांगे को रखा जा चुका है, लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है. आज कर्मचारियों को मजबूर हो कर हड़ताल पे जाना पड़ रहा है. बैंक कर्मियों ने 1,1,2017 को डिमांड चार्टर्ड दिया है. इसमें वेतन वृद्धि की मांग सहित अन्य मांगे हैं, जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है.
प्रदेश संयोजक ने कहा कि हड़ताल को लेकर दो दिन पहले ही लोगों को आगाह कर दिया था. उन्हें कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी एटीएम भरे हुए है और लोग वहां से पैसे निकाल सकते है. इसके अलावा ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी जारी रहेगी.