शिमला:हिमाचल प्रदेश में आज से इस सप्ताह बैंक 4 दिन तक बंद रहेंगे. इस दौरान ग्राहकों को बैंक की सुविधा नहीं मिल पाएगी. आरबीआई की ओर से बैंक हॉलिडे का जो कैलेंडर जारी किया गया है उसके मुताबिक आज से रविवार के बीच सिर्फ एक दिन ही बैंक खुला रहेगा. इसलिये अगर बैंक से जुड़े काम हैं तो इस हफ्ते आपको परेशानी हो सकती है. आज से 2 दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को बैंक खुलेंगे इसलिये अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो शुक्रवार के लिए प्लान कर लें.
आज और कल क्यों बंद हैं बैंक:आज हिमाचल दिवस है. जिसे हिमाचल में पूर्ण राज्यत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है. 25 जनवरी 1971 के दिन हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. आज हिमाचल पूर्ण राज्य के रूप में 52 साल का हो गया है. इसलिये आज हिमाचल के बैंक बंद रहेंगे, गुरुवार को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय अवकाश है. इस दिन केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक के सभी कार्यालय बंद रहते हैं. बैंक की भी छुट्टी होगी, इसलिये बुधवार और गुरुवार को बैंक में ताले लटके रहेंगे.